Chhath Puja special trains going to UP Bihar Jharkhand changed Route know details ann
Chhath Puja Special Train: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए कई अपडेट है. रेलवे द्वारा बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के मध्य ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस काम के लिए गाड़ी संख्या 09619, मदार-रांची स्पेषल रेलसेवा का परिवर्तित मार्ग में ठहराव के स्टेशनों में परिवर्तन किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की गाड़ी संख्या 09619, मदार-रांची रेलसेवा जो 10 नवंबर को मदार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग मदार-चंदेरिया-गुडला-सोगरिया होकर संचालित होगी.
परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नसीराबाद, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर व जावरा के स्थान पर नसीराबाद, विजय नगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मांडलगढ़ व बून्दी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
छठ पूजा के लिए इनका संचालन होगा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04719 हिसार-बरौनी स्पेशल 5 नवंबर को हिसार से मंगलवार को 22.15 बजे रवाना होगी. गुरुवार को 3.15 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04720 बरौनी- हिसार स्पेशल रेलसेवा 8 नवंबर को बरौनी से शुक्रवार को 2 बजे रवाना होगी. शनिवार को 7.30 बजे हिसार पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रहेगी ठहराव
यह रेल सेवा मार्ग में हांसी, भिवानी सिटी, कलानौर कलां, रोहतक, बहादुरगढ़, शकूरबस्ती, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव रहेगी.
ये ट्रेनें बहाल रहेंगी
ट्रेन संख्या 14601 फिरोजपुर-हनुमानगढ़ जो पहले रद्द थी वो अब 5 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित रहेगी. ट्रेन संख्या 14602 हनुमानगढ़ -फिरोजपुर भी 5 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित होगी. ट्रेन संख्या 14630 फिरोजपुर- चंडीगढ़ 5 और 6 नवंबर को अपने निर्धारित समय पर संचालित होगी. किन्हीं कारणों से उन्हें रद्द किया गया था.
ये भी पढ़ें: ‘साढ़ू का सारा साढ़ूपना निकल जाएगा’, गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भड़के किरोड़ी लाल मीणा