Chhath Puja 2023 Many Leaders Including Chief Minister Yogi Extended Congratulations Of Chhath Festival. | Chhath Puja 2023: छठ पर्व पर मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई, मायवती बोलीं
Chhath Puja Wishes: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों ने रविवार को छठ पूजा के अवसर पर प्रदेश वासियों को अपनी शुभकामना और बधाई दी. सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. भगवान भास्कर और छठी मैया के पावन आशीर्वाद से चराचर जगत सुख, समृद्धि व सौभाग्य के आलोक से आलोकित रहे, यही अभिलाषा है. जय छठी मैया.’’
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को सूर्य देव जी की उपासना एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान सूर्य देव व छठी मैया आप सभी को स्वस्थ रखें, आरोग्यता प्रदान करें एवं सुख, समृद्धि, संपन्नता का आशीर्वाद दें.’’
वहीं ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को सूर्य देव की उपासना एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’’
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘छठ पूजा की देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. इस अवसर पर कुदरत से यही प्रार्थना है कि वह सबके बेहतर जीवन की मनोकामनाएं पूरी करे.’’
समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर छठ पूजा के बधाई संदेश में कहा, ‘‘लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.’’
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर दिये गये बधाई संदेश में कहा, ‘‘सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व सूर्य षष्ठी व्रत (छठ पूजा) की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर और छठी मैया चराचर जगत का कल्याण करें. जय हो छठी मैया.’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सूर्यनारायण जी के आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की आप सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं. छठी मैया सभी का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से परिपूर्ण करें.’’