Chardham Yatra 2025 Process of making green card started in ARTO two counters set up ANN
Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुक्रवार से एआरटीओ कार्यालय में शुरू हो गई. विधिवत पूजा अर्चना के बाद यह कार्य आरंभ किया गया. इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए एआरटीओ कार्यालय में दो काउंटर बनाए गए हैं, जिन पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है.
एआरटीओ प्रशासन रावत सिंह कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा में जाने वाले निजी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य होता है. इस कार्ड के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि संबंधित वाहन तकनीकी रूप से यात्रा योग्य है और सभी आवश्यक कागजात पूरे हैं. उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है और पहले ही दिन काफी संख्या में वाहन स्वामियों ने पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा किए.
वाहन की फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र की होगी जांच
कार्यालय में व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें एक काउंटर पंजीकरण के लिए और दूसरा दस्तावेजों की जांच व कार्ड जारी करने के लिए निर्धारित किया गया है. भीड़ को नियंत्रित करने और तीव्र गति से कार्य संपन्न करने के लिए कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं.
रावत सिंह कटारिया ने बताया कि ग्रीन कार्ड बनाने से पहले वाहन की फिटनेस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा, पंजीकरण प्रमाणपत्र और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जाती है. इसके बाद ही वाहन को यात्रा के योग्य मानते हुए ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि पूजा अर्चना का उद्देश्य यात्रा को शुभ और निर्विघ्न बनाना है, जिससे श्रद्धालु सकुशल अपनी यात्रा पूर्ण कर सकें.
शादी नहीं होने पर भी साथ रह सकता है अलग-अलग धर्म मानने वाला एडल्ट कपल- हाई कोर्ट
चारधाम यात्रा को लेकर क्षेत्र में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. ऐसे में एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड प्रक्रिया की शुरुआत से वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिली है. विभाग ने अपील की है कि सभी वाहन स्वामी समय से पहले ग्रीन कार्ड बनवा लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.