Fashion

Char Dham Yatra 20 Lakh Devotees Darshan Gangotri Dham, Badrinath Dham, Kedarnath, Hemkund Sahib Ann


Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया है. अब तक चारों धामों का 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिया है. केदारनाथ (Kedarnath) धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नए रजिस्ट्रेशन पर अस्थायी रोक लगाई गई है. 3 लाख 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम का दर्शन कर लिया है. चार धाम की यात्रा पर आनेवाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन 40 लाख पार कर गया है. गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) में अब तक 3 लाख 85 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किया.

20 लाख से ज्यादा भक्तों ने किया चारों धामों का दर्शन

बाबा केदार के दरबार में अब तक सबसे ज्यादा श्रद्धालओं ने मत्था टेका. केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए 6 लाख 91 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. मौसम साफ होने की वजह से चार धामों में श्रद्धालुओं की संख्या अब और बढ़ेगी. बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) का दर्शन करने 5 लाख 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) में भी 20 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिया है.

भीड़ बढ़ने से प्रशासन की चुनौती भी बड़ी हो सकती

चार धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से प्रशासन की चुनौती भी बड़ी हो सकती है. बता दें कि उत्तराखंड चार धाम की यात्रा का शुभारंभ 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया से हुआ था. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया था कि इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे.केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खोला जाएगा. बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. श्रद्धालुओं ने चार धाम की यात्रा 20 अप्रैल से शुरू कर दी थी. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का बेहतर प्रबंध किया गया है.

Ayodhya News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान होंगे पीएम मोदी, जानें- कब भेजा जाएगा आमंत्रण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *