Chandrayaan-3 Soft Landing On Moon Anand Mahindra Reation ISRO On The Success Of Chandrayaan-3 – चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर आनंद महिंद्रा ने दिया शानदार संदेश, कहा
Chandrayaan 3 Landing on Moon: भारत के स्पेस एजेंसी ISRO के वैज्ञानिकों ने इतिहास रच दिया है. अब भारत इस मिशन को पूरा करने वाला दुनिया का सबसे पहला देश बन गया है. चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग (Chandrayaan 3 Landing) से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस खास मौके पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शानदार संदेश देते हुए अपनी खुशी बयां की है.
यह भी पढ़ें
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इसरो और पूरे देश को बधाई देते हुए लिखा है, ‘चांद ने हमें सपने देखने वालों में बदलकर रख दिया. आज, जादू और विज्ञान का आपस में विलय हो गया है.’ इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘चंद्रमा के हमारी मुट्ठी में होने से 1.4 अरब भारतीयों के मन में नए सपने जगमगाएंगे.’
यहां देखें पोस्ट
From the dawn of humankind we have gazed at the moon and let it work its magic on our minds. The moon turned us into dreamers. Today, magic & science merge and having the moon in our grasp will spark new dreams in the minds of 1.4 billion Indians. Jai Hind. 🇮🇳… pic.twitter.com/I4I9vJD4WE
— anand mahindra (@anandmahindra) August 23, 2023
इस पोस्ट को अब तक 5 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 33 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘परिंदों को मिलेगी मंज़िल यक़ीनन, ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं, अक्सर वो लोग खामोश रहते है, ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चंद्रयान-3 चांद पर इतिहास रचने में सफल रहा. यह सभी देशवासियों के लिए अत्यन्त खुशी और गर्व का पल है. देश के वैज्ञानिकों और समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. जय हिन्द. जय भारत.’