Chandrayaan 3 Landing Live See Here Streaming In All Schools Of Chhattisgarh Ann
Chandrayaan 3 Landing: भारत आज चंद्रमा(Moon) में कदम रखने वाला दुनिया का चौथा देश हो सकता है. आज भारत का चंद्रयान चांद पर लैंड करेगा. इसको लेकर देशभर में भारी उत्साह है और पूरी दुनिया की निगाहे भारत पर टिकी है. वहीं इस गर्व के पल के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. आज छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) सभी स्कूलों(school) में बच्चे चंद्रमा में चंद्रयान 3 की लैंडिंग दिखाई जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है.
आज शाम 5:27 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग होगा
दरअसल भारत का चन्द्रयान-3 की चन्द्रमा में लेंडिंग का सीधा प्रसारण इसरो के वेबसाईट www.isro.gov.in, इसरो के अधिकृत यूट्यूब चैनल (इसरो ऑफिशीयल), इसरो के फेसबुक www.facebook.com/ISRO और दूरदर्शन के राष्ट्रीय टी.व्ही. चैनल पर 23 अगस्त को शाम 5.27 बजे किया जाएगा. इसे छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में छात्र और शिक्षक इसका सीधा प्रसारण देखेंगे इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है.
जहां सुविधा न हो वहां कल सुबह रिकॉर्डिंग दिखाने की होगी व्यवस्था
समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक ने इस इसको लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयकों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों, पोर्टाकेबिन विद्यालयों में सुविधा अनुसार आज शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष सभा का आयोजन कर सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करें. जहां पर यह संभव न हो वहां अगले दिवस 24 अगस्त को सुबह सभा में कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग विद्यार्थियों और शिक्षकों को दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
14 जुलाई लॉन्च किया गया है चंद्रयान 3गौरतलब है कि 14 जुलाई को इसरो ने चंद्रयान 3 लॉन्च किया है. अब 41 वें चंद्रयान चांद पर लैंड करेगा. यानी पृथ्वी के चक्कर काटने के बाद चंद्रयान 3 चंद्रमा के चक्कर काट रहा है. इस प्रकिया के बाद आज शाम चंद्रयान 3 चंद्रमा की सतह के करीब पहुंच जाएगा. इसके बाद चंद्रयान चांद पर उतर जाएगा. इसपर सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहें हैं.