Chandrashekhar Bawankule BJP Attack on MVA Shiv Sena UBT Uddhav Thackeray Maharashtra Lok Sabha Elections Result
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने एक बार फिर से महाविकास अघाड़ी पर हमला बोला है. बावनकुले ने कहा है कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को महज 0.3 फीसदी वोट अधिक मिले हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी गलतियों को सुधार लेगी. उन्होंने उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर भी तंज कसा है.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, ”लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को 0.3% ज्यादा वोट मिले. हमने मान लिया है कि हम अपनी गलतियां सुधार लेंगे. जहां हम कमजोर पड़े हैं, वहां अच्छे से काम करेंगे. सिर्फ इसलिए कि उन्हें 0.3% ज्यादा वोट मिले, ऐसा नहीं है इसका मतलब है कि वह (उद्धव ठाकरे) सीएम बनेंगे”.
#WATCH | Nagpur: Maharashtra BJP president Chandrashekhar Bawankule says, ” In the Lok Sabha elections, Maha Vikas Aghadi got 0.3% more votes…we have accepted that we will fix our mistakes…just because they got 0.3% more votes doesn’t mean that he (Uddhav Thackeray) will… https://t.co/PC4V4SBtAF pic.twitter.com/wQpLBh0HuS
— ANI (@ANI) June 15, 2024
MVA के नेता पीएम मोदी को नापसंद करते हैं-बावनकुले
उन्होंने आगे कहा, ”ये सारे दिन में सपने देखने लग गए हैं. महाराष्ट्र के लोग इसके बारे में फिर से सोचेंगे. एमवीए पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं को रोकने के लिए काम कर रहा है. अगर गलती से वे सरकार बनाते हैं, तो वे अगले 5 वर्षों के लिए महाराष्ट्र को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से रोकेंगे, एमवीए के लोग पीएम मोदी को नापसंद करते हैं और उन पर व्यक्तिगत हमला करते हैं.”
MVA ने लोगों के बीच झूठ बोला-चंद्रशेखर बावनकुले
इससे पहले शुक्रवार (14 जून) को चंद्रशेखर बावनकुले ने आरोप लगाते हुए कहा था कि महाविकास आघाड़ी ने तमाम जातियों से पीएम मोदी के खिलाफ में झूठ बोलकर वोट लिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम इनके झूठ का पर्दाफाश करेंगे. हमारे नेता और कार्यकर्ता राज्य की सभी लोकसभा क्षेत्रों में लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें सही बात बताएंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी जल्द ही घर जोड़ो अभियान शुरु करने जा रही है.
महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ महायुति गठबंधन को इस बार राज्य की कुल 48 सीटों में से 17 सीटों पर जीत मिली है. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 30 सीटों पर कामयाबी मिली है. वहीं एक सीट निर्दलीय के खाते में गई. महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:
किसानों की नाराजगी बनी महायुति के खराब प्रदर्शन की वजह? CM शिंदे के बाद अजित पवार ने कही यह बात