Fashion

Chandrashekhar Bawankule alleging electoral fraud ahead of maharashtra assembly elections


Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी ने वोटर आईडी के नाम पर किए जा रहे फर्जीवाड़े का दावा किया है. बीजेपी का दावा है कि ऐसे 3 हजार लोग हैं जिनके नाम धुले में भी वोटर के रूप में लिस्टेड हैं और उन्हीं लोगों के नाम मालेगांव में भी लिस्टेड है. बीजेपी ने निर्वाचन आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखऱ बवानकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने इसको लेकर निर्वाचन आय़ोग में शिकायत दी है.

बवानकुले ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”धुले और मालेगांव लोकसभा और विधानसभा में 3 हजार से ऊपर ऐसी एंट्री है जो मालेगांव में भी है और धुले में भी है. वोटर आईडी, एपिक नंबर और फोटो एक जैसा है.जब इलेक्शन कमिशन ने इसको डिजिटलाइज्ड किया तो उसने ध्यान क्यों नहीं दिया.”

चुनाव आयोग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ”वही  3000 धुले में वोट करेंगे, वही 3000 लोग मालेगांव में करेंगे. यह मानसिकता और मंशा है अगर धुले की सीट गिरानी है तो वहां मतदान करेंगे, मालेगांव की सीट गिरानी है तो वहां मतदान करेंगे. ऐसा महाराष्ट्र में 30-40 सीट पर हुआ है. हमने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारी इस प्रकार से काम करते हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी मांग बीजेपी ने की है.”

महाराष्ट्र में रचा गया बड़ा षडयंत्र – बवानकुले
बवानकुले ने दावा करते हुए कहा, ”यह बहुत बड़ा षडयंत्र है. खासकर एक समुदाय के लोग हैं. हम किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हैं. मुस्लिम परिवार के खासकर तीन हजार वोट धुले में और मालेगांव में है. ये जो दो बार एंट्री की गई है. सेम एपिक नंबर, फोटो और वोटर आईडी कैसे हो सकती है. ये जानबूझकर किया हुआ षडयंत्र है. महाराष्ट्र में जहां- जहां षडयंत्र हुआ है. 2019 में भी षडयंत्र हुआ है कि एक बूथ पर हमारे वोटर का नाम हटाकर किसी और ने ठप्पा मार दिया. हमने आयोग से कहा है कि सारे घर जाइए और जहां-जहां डिलीट किया गया है उनकी एंट्री कराइए.”

ये भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: क्या मनोज जरांगे पाटिल 288 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार? प्रकाश आंबेडकर ने दी ये सलाह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *