News

Chandrababu Naidu Moved The High Court With Two Petitions Regarding Bail And Quashing Of The Case


Chandrababu Naidu Arrest: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की एक स्थानीय अदालत की ओर से तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की नजरबंदी की याचिका खारिज किए जाने के बाद टीडीपी नेता की कानूनी टीम ने हाई कोर्ट में दो याचिकाएं दायर कीं, जिनमें जमानत प्रदान करने और मामला रद्द किए जाने का अनुरोध किया गया है. इन याचिकाओं पर बुधवार (13 सितंबर) को सुनवाई हो सकती है.

इससे पहले, विजयवाड़ा की एक स्थानीय अदालत ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू जेल में अधिक सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि घर में नजरबंद रहने के दौरान उन्हें ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती.

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू को करोड़ों रुपये के कौशल विकास निगम कथित घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत के अंतर्गत राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

नायडू के वकील ने क्या कहा?

नायडू का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा के नेतृत्व में वकीलों की एक टीम ने खतरे की आशंका का हवाला देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को घर में हिरासत में रखने के लिए सोमवार को एक याचिका दायर की थी. नायडू को कई साल से ‘जेड-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. एनएसजी के कमांडो हमेशा उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

नायडू के वकील जयकर मट्टा ने बताया कि नजरबंदी का अनुरोध खारिज कर दिया गया. मट्टा के मुताबिक, अदालत को लगा कि घर में नजरबंद होने पर ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा नहीं दी जाएगी, इसलिए नायडू के लिए घर में नजरबंदी के बजाय जेल में रहना ज्यादा सुरक्षित है.

मट्टा के अनुसार इसके अलावा, अदालत ने कहा कि अगर नायडू को सफलतापूर्वक जेड-प्लस सुरक्षा प्रदान करना संभव होता तो वह उन्हें घर में नजरबंद करने का निर्देश दे सकती थी. अदालत ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जेल बेहतर है. मट्टा ने कहा कि याचिका खारिज करने वाली एसीबी अदालत से आदेश की प्रति मिलते ही नायडू की कानूनी टीम नजरबंदी के लिए हाई कोर्ट का रुख करेगी. वकील ने कहा कि वह आज रात या बुधवार को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

आंध्र प्रदेश सीआईडी प्रमुख एन संजय ने गिरफ्तारी के बाद कहा था कि नायडू को कौशल विकास निगम से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिससे राज्य सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

चंद्रबाबू नायडू की पत्नी ने क्या कहा?

वहीं, नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी ने मंगलवार को कहा कि उनके पति की गिरफ्तारी के बाद परिवार मुश्किल समय का सामना कर रहा है. भुवनेश्वरी ने केंद्रीय कारागार में नायडू से मिलने के बाद कहा कि वह जेल में नायडू की सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “परिवार के लिए यह कठिन समय है. यह परिवार हमेशा जनता और पार्टी के लिए समर्पित रहा है. मैं आपको इस बारे में आश्वासन दे सकती हूं. जब मैंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”

यह भी पढ़ें- अरुणाचल और लद्दाख में BRO के प्रोजेक्ट्स का राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- सीमावर्ती इलाके में काफी मदद मिलेगी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *