Chandni Chowk MP Praveen Khandelwal Raised Delhi Metro project Delay case in Parliament ANN
Delhi News: संसद में आज दिल्ली मेट्रो की मॉडल टाउन क्षेत्र से संबंधित परियोजनाओं की देरी का मुद्दा उठा. चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने सदन में मुद्दा उठाया. उन्होंने दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजना के तहत पिंक लाइन (मौजपुर से मजलिस पार्क) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग) के कार्यों में प्रगति और लक्ष्य की जानकारी मांगी. सांसद के सवाल का जवाब केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने दिया.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वर्तमान में मॉडल टाउन क्षेत्र से दिल्ली मेट्रो की दो प्रमुख लाइनें गुजर रही हैं. एक येलो लाइन (लाइन-2) और दूसरी पिंक लाइन (लाइन-7) है. इन दोनों लाइनों के अंतर्गत विधानसभा, विश्वविद्यालय, गुरु तेग बहादुर नगर, मॉडल टाउन, आज़ादपुर, आदर्श नगर, शालीमार बाग और मजलिस पार्क जैसे आठ मेट्रो स्टेशन आते हैं.
संसद में उठा मेट्रो परियोजनाओं की देरी का मुद्दा
उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो चरण-IV के तहत मंजूर तीन प्राथमिकता वाले गलियारों में पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन के विस्तार कार्य मॉडल टाउन क्षेत्र के पास से गुजरते हैं. हालांकि, इन परियोजनाओं पर कोविड-19 महामारी, भूमि की उपलब्धता और पेड़ों की कटाई से संबंधित अनुमतियों में देरी के कारण प्रभाव पड़ा है. 2024 में पूरी होने वाली मेट्रो परियोजनाएं अब एक वर्ष से अधिक की देरी से चल रही हैं. सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मेट्रो परियोजना में हो रही देरी को आम जनता के लिए असुविधाजनक बताया.
प्रवीण खंडेलवाल के सवाल पर क्या मिला जवाब?
उन्होंने कहा, “बड़ी संख्या में लोगों को विशेषकर नौकरी पेशा और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.” उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द ठोस कदम उठाकर समाधान सुनिश्चित करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए काम कर रही है और लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-