Chandigarh: Stunts On The Road Were Expensive For The Youth Riding The Vehicle, The Police Imposed A Heavy Fine – चंडीगढ़ : वाहन सवार युवकों को सड़क पर स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भारी जुर्माना ठोका
चंडीगढ़:
ट्रैफिक नियमों के पालन के मामले में पूरे देश में मशहूर चंडीगढ़ में सड़क पर हुल्लड़बाजी का एक मामला सामने आया है. चंडीगढ़ पुलिस ने दो फॉर्च्यूनर और एक थार गाड़ी के चालकों पर कार्रवाई की है. चंडीगढ़ के सेक्टर 16 और 17 की रोड पर कुछ युवक फॉर्च्यूनर और थार गाड़ी में छत पर बैठकर, लटक कर स्टंट कर रहे थे और गाने बजा रहे थे. पुलिस ने उन पर भारीभरकम जुर्माना लगाया है.
यह भी पढ़ें
पुलिस को युवकों के स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए. इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने गाड़ी चला रहे तीनों युवकों के लाइसेंस जब्त कर लिए और उन पर भारी जुर्माना लगाया.
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि तीनों युवक मुल्लापुर के हैं. उनको ट्रैफिक लाइन में बुलाया गया था और उनके लाइसेंस कब्जे में ले लिए गए हैं. तीनों का ज़िग ज़ैग ड्राइविंग, रनिंग ऑनबोर्ड और डेंजरस ड्राइविंग के मामले में चालान किया गया है.
चंडीगढ़ में इस तरह के स्टंट साधारण बात नहीं है. चंडीगढ़ पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी इस तरह की घटना देखता है तो तुरंत हमको सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दे.