Chandigarh stabbing incident Punjab University Aditya Thakur death from Himachal Students protest police Force deployed
Punjab News: चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी की घटना में छात्र की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया. नाराज छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. नाराज छात्रों ने ‘आदित्य हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा हैं’ ‘पीयू प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. छात्रों ने आदित्य ठाकुर की हत्या को लेकर सवाल खड़े किए और इंसाफ की मांग की. यूनिवर्सिटी में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में हिमाचल प्रदेश के छात्र आदित्य ठाकुर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान बीती रात को हंगामा हुआ था और फिर चाकूबाजी में हिमाचल प्रदेश का छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया था. बाद में छात्र की पीजीआई में मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
#WATCH चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर चाकू घोंपने की घटना के बाद हंगामा हुआ। यूनिवर्सिटी में पुलिस बल तैनात है। pic.twitter.com/mQCfHHBvrf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2025
हरियाणवी सिंगर के शो के दौरान हुई घटना
जानकारी के मुताबिक बीती रात को पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से स्किट्रोन प्रोग्राम के तहत हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो रखा गया था. शो के दौरान दो गुटों के युवकों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई, इसके बाद एक गुट के युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया, जिसकी पहचान आदित्य ठाकुर के तौर पर हुई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश का रहने वाला आदित्य ठाकुर पंजाब यूनिवर्सिटी में टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का छात्र था. हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान हुई झड़प में कई और छात्र भी जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.