News

Champions Trophy IND vs PAK Shahid Afridi Anurag Thakur Imran Khan Son viral pics troll on social media | IND vs PAK: दुबई में शाहिद अफरीदी के साथ दिखे अनुराग ठाकुर, यूजर्स बोले


Champions Trophy Viral Video: भारत ने रविवार (23 फरवरी 2025) को चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद पीटीआई नेता इमरान खान के बेटे कासिम खान और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो और तस्वीरें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की है.

सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर हुए ट्रोल

सोशल मीडिया पर यूजर्स शाहिद अफरीदी के साथ बैठने को लेकर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं इमरान खान के बेटे के साथ शाहिद अफरीदी की तस्वीर देखकर लोग आश्चर्य में हैं, क्योंकि अफरीदी कई बार पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की आलोचना कर चुके हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम से जब ये तस्वीर और वीडियो सामने आई तो एक यूजर ने लिखा,  “अनुराग ठाकुर अफरीदी के साथ हैं, लेकिन अगर राहुल गांधी या कोई भी कांग्रेस नेता मुसलमानों के साथ बैठता है तो बीजेपी नेता का रोना शुरू हो जाता.” इमरान खान के बेटे कासिम भी शाहिद अफरीदी के साथ मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं.

इमरान खान के बेटे के साथ तस्वीर लेने पर भड़के यूजर्स

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर अनुराग ठाकुर की जगह कोई कांग्रेसी नेता होता तो भक्त उसे अब तक देशद्रोही घोषित कर चुके होते. शाहिद अफरीदी कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा कहते हैं.” शाहिद अफरीदी और कासिम खान की वायरल तस्वीर पर एक यूजर ने दावा किया कि शाहिद अफरीदी ने पब्लिसिटी के लिए कासिम के साथ फोटो का अनुरोध किया. दूसरे यूजर ने लिखा, “यह निराशाजनक है… कासिम, तुम्हारे पिता उनकी कस्टडी में हैं, तुम्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.”

ये भी पढ़ें : विवेक रामास्वामी को मिला ट्रंप और मस्क का समर्थन, गवर्नर बनने की राह पर बढ़े आगे, तीसरे भारतीय जो रचेंगे इतिहास





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *