Champai Soren Says He Will Stay in BJP Amid Speculations of Joining JMM Hemant Soren Again
Champai Soren News: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सोरेन ने JMM का साथ छोड़ कर BJP जॉइन कर ली थी. अब ये कयास लगाए जाने लगे कि चंपाई सोरेन वापस हेमंत सोरेन की पार्टी में आने वाले हैं. इसको लेकर खुद बीजेपी नेता ने कयासों पर विराम लगाया और सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “फिर एक बार, कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने तथा मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है.”
चंपाई सोरेन ने लिखा, “बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूंगा कि मैं जहां हूं, भविष्य में भी वहीं रहूंगा. किसी भी परिस्थिति में मेरा उस पार्टी में वापस लौटने का कोई इरादा नहीं है.”
फिर एक बार, कुछ न्यूज पोर्टलों द्वारा मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। एक साजिश के तहत, बार-बार ऐसा कर के समर्थकों में भ्रम पैदा करने तथा मुझे बदनाम की कोशिश की जाती है।
बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताना चाहूँगा कि मैं जहाँ हूँ, भविष्य में भी वहीं रहूँगा। किसी भी…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) December 27, 2024