Champai soren says he will join bjp to save existence of tribal in state
Champai Soren Latest News: चंपाई सोरेन (Champai Soren) ने बीजेपी में शामिल होने से पहले बताया कि वह आगे पार्टी में क्या जिम्मेदारी निभाएंगे? चंपाई ने कहा कि कल हम बीजेपी की सदस्यता लेंगे, कल के बाद जो पार्टी हमें जिम्मेदारी देगी उसे हम निभाएंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि हम बहुत सोच समझकर उस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं और वहां से हम आदिवासी के अस्तित्व को बचाएंगे.
चंपाई सोरेन बीते कुछ समय से झारखंड की राजनीति में चर्चा में बने हुए हैं. जेएमएम से बगावत के बाद उन्होंने शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. वह 30 अगस्त को बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. यह सारा घटनाक्रम तब हो रहा है जब झारखंड में साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं.
चंपाई ने 28 अगस्त को जेएमएम की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों, पिछड़ों एवं आम लोगों के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
कभी सपने में नहीं सोचा था कि जेएमएम छोड़ूंगा- चंपाई
चंपाई ने शिबू सोरेन के नाम इस्तीफा पत्र में लिखा, ”जेएमएम मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा है और मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा. लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ रहा है. आपके वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं और आपके अलावा पार्टी में कोई फोरम नहीं है जहां मन की पीड़ा को बता सकूं. इसलिए मैं पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.”
पूर्व सीएम चंपाई ने यह साफ नहीं किया है कि बीजेपी में उनकी क्या भूमिका होगी लेकिन यह स्पष्ट है कि बीजेपी के लिए वह आदिवासी वोट को खींचने का काम करेंगे और कोल्हान में पार्टी की वापसी भी सुनिश्चित करेंगे जो उनका गढ़ है. ऐसे में उन्हें बीजेपी में कोई बड़ी भूमिका मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढे़ें- चुनाव से पहले झारखंड को मोदी सरकार की सौगात, 2170 करोड़ की रेल लाइन को दी मंजूरी