Champai Soren invited to form the government in Jharkhand by Raj Bhawan
Jharkhand Oath Ceremony: झारखंड के सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को सीएम पद की शपथ लेने का न्यौता दे दिया. 2 फरवरी को उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी. अभी समय की कोई जानकारी नहीं आई है. इस तरह से झारखंड का सियासी सस्पेंस खत्म हो गया और सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया. चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम और सत्येंद्र भोक्ता शपथ ले सकते हैं. सत्येंद्र भोक्ता आरजेडी से हैं जबकि आलमगीर आलम कांग्रेस के विधायक हैं. इससे पहले गुरुवार को साढ़े पांच बजे चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उन्होंने 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया.
किन किन दलों के विधायकों का समर्थन?
इससे पहले विधायकों में टूट के ‘डर’ से उन्हें राज्य से बाहर भेजने का फैसला किया गया. उन्हें हैदराबाद भेजेन की तैयारी थी लेकिन खराब मौसम की वजह से विमान उड़ान नहीं भर पाया और विधायकों को वापस लौटना पड़ा. कु 40 विधायकों को हैदराबाद भेजने की तैयारी थी. चंपई सोरेन के पास जिन 43 विधायकों का समर्थन है उसमें के 24, कांग्रेस के 17, आरजेडी और सीपीआई (एमएल) के एक-एक विधायक शामिल हैं. एयरपोर्ट पर करीब दो घंटे के इंतजार के बाद विधायक सर्किट हाउस लौट गए, जहां वे ठहरे हुए हैं.
Watch: एक, दो, तीन, चार…चंपई सोरेन ने ऐसे कराई विधायकों की गिनती, सामने आया वीडियो
कौन है चंपई सोरेन?
67 साल चंपई सोरेन का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है. जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन के वफादार माने जाने वाले राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को 1990 के दशक में अलग (झारखंड) राज्य के लिए चली लंबी लड़ाई में योगदान देने को लेकर ‘झारखंड टाइगर’ के नाम से भी जाना जाता है. चंपई ने जेएमएम विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं अपने पिता (सिमल सोरेन) के साथ खेतों में काम किया करता था…अब किस्मत ने मुझे एक अलग भूमिका निभाने का मौका दिया है.’’ हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और फिर उनकी गिरफ्तारी होने के बाद चंपई जेएमएम विधायक दल के नये नेता चुने गए.
सरकारी स्कूल से मैट्रिक तक की पढ़ाई करने वाले चंपई की शादी काफी कम उम्र में ही हो गई थी. उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. उन्होंने 1991 में सरायकेला सीट से उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने जाने के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की. इसके चार साल बाद उन्होंने जेएमएम के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और बीजेपी उम्मीदवार पंचू टुडू को हराया था.
वहीं, 2000 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर वह बीजेपी के अनंत राम टुडू से हार गए. उन्होंने 2005 में, बीजेपी उम्मीदवार को 880 मतों के अंतर से शिकस्त देकर इस सीट पर फिर से अपना कब्जा जमा लिया. चंपई ने 2009, 2014 और 2019 के चुनावों में भी जीत हासिल की. वह सितंबर 2010 से जनवरी 2013 के बीच अर्जुन मुंडा नीत बीजेपी-जेएमएम गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे. हेमंत सोरेन ने जब 2019 में राज्य में सरकार बनाई, तब चंपई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और परिवहन मंत्री बनाये गए. चंपई का नाम राज्य के नये मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया है और एक समर्थन पत्र राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा गया है.