Chamoli Glacier Burst Updates: काल बना ग्लेशियर, देवदूत बनी सेना | Uttarakhand | ABP News
<p>उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है… ITBP ने रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया है…खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा है… बर्फ में दबे 57 में से 16 मजदूरों का रेस्क्यू हो चुका है और 41 मजदूरों का रेस्क्यू किया जाना है… लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक जहां हिमस्खलन हुआ वहां 8 फीट तक बर्फ जमी है..जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया है कि मौसम सामान्य होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया जाएगा… </p>
Source link