Fashion

Chaitra Navratri 2024 these trains will stop for 5 minutes in Maihar station of Satna for Sharda Dham fair ANN


Chaitra Navratri 2024: सतना (Satna) के मैहर (Maihar) में मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर है. हर साल चैत्र नवरात्रि पर मैहर के शारदा धाम (Sharda Dham) में मेला लगता है. मां शारदा के भक्तों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी सुविधा दी है. पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों का मैहर में अस्थाई हाल्ट प्रदान किया जा रहा है.

ये ट्रेन 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 5 मिनट के लिए मैहर स्टेशन (Maihar Station) पर रुकेंगी. यात्री अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 रेल मदद से ट्रेनों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.

9 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का हाल्ट 

  • 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  • 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
  • 11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस
  • 15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
  • 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
  • 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
  • 22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस
  • 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस

बताते चलें कि मैहर की शारदा मैया के धाम में प्रति वर्ष चैत्र और शारदेय नवरात्रि पर दूर-दूर से लाखों की संख्या में भक्तों का तांता लगता है. सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक भक्तों की सुविधा को ध्यान में देखते हुए मैहर स्टेशन पर ट्रेनों को 5 मिनट रेलवे ने रोकने का फैसला लिया है. माता का दर्शन पाने के लिए मैहर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है. भीड़ को काबू करना पुलिस प्रशासन के चुनौती होता है. माना जा रहा है कि इस बार भी मैहर के चैत्र नवरात्रि मेले में भक्तों का रिकॉर्ड टूट सकता है. 

छिंदवाड़ा में कांग्रेस से नेताओं का पलायन जारी, विधायक बोले- ‘BJP इसलिए जाना चाहते हैं क्योंकि…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *