Centre Fixed For UP Board 12th Exam 2024 By UPMSP This Time Will Be Less Numbers ANN
UP Board 10-12th Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र लगभग तय किए कर दिए गए हैं. यूपी बोर्ड की तरफ से प्रदेश में 7864 टेंटेटिव परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले 2024 में परीक्षा केंद्रों की संख्या कम रखी गई है. परीक्षा केंद्र कम बनने से सेंटर्स पर प्रभावी अनुश्रवण का दावा किया जा रहा है. इस बार 889 परीक्षा केंद्र कम बनाए जा रहे हैं.
पिछे वर्ष की तुलना में कम बनाए परीक्षा केंद्र
2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1017 राजकीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एडेड और वित्त विहीन विद्यालयों को भी सेंटर्स बनाने की तैयारी कर रहा है. 3537 एडेड और 3310 वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाकर बोर्ड की परीक्षा ली जा सकती है. परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची आने में अभी समय है. माना जा रहा है कि 10 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की यूपी बोर्ड फाइनल सूची जारी करेगा.
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी की लिस्ट
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभी प्रदेश में 7864 टेंटेटिव परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची ऑनलाइन 10 दिसंबर तक जारी की जाएगी. प्रस्तावित सूची के अनुसार 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का सेंटर्स 1017 राजकीय विद्यालयों, 3537 एडेड और 3310 वित्त विहीन विद्यालयों को बनाया गया है. बता दें कि शूड्यूल के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में 25 जनवरी से 9 फरवरी, 2024 तक आयोजित कराई जाएंगी.
https://ekb.abplive.com/#/home