CBSE Result 2024 Highest Number Of Students Scoring 100 Out Of 100 In Maths In CBSE Class 10th And Painting In Class 12th – CBSE Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं में मैथ और कक्षा 12वीं में पेंटिंग में 100 में 100 अंक पाने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक
नई दिल्ली:
CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार, 13 मई को घोषित कर दिया है. बोर्ड से सुबह 11 बजे के बाद सीबीएसई 12वीं के नतीजे और दोपहर 1 बजे सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2024 जारी किया. सीबीएसई 10वीं में 93.6 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं, वहीं सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% रहा है. पिछले साल के मुकाबले सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 में इस साल मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. यही नहीं इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पांच हजार से अधिक स्टूडेंट को 100 में पूरे 100 अंक मिले हैं. सीबीएसई ने सोमवार को कहा कि 10वीं कक्षा के 11,000 से अधिक छात्रों ने मैथेमेटिक्स में पूर्णांक 100 अंक हासिल किए हैं, जबकि 12वीं कक्षा में पेंटिंग विषय में पूर्ण अंक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है.
यह भी पढ़ें
बोर्ड ने बताया कि सीबीएसई कक्षा 10वीं में, कुल 11,253 छात्रों ने “गणित मानक” में पूर्ण अंक प्राप्त किए, इसके बाद संस्कृत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में क्रमशः 6,700 और 6,269 उम्मीदवारों ने पूर्ण 100 अंक प्राप्त किए हैं. इसी तरह, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं में, पूर्ण अंक प्राप्त करने वालों की सबसे अधिक संख्या पेंटिंग में 10,402 थी, इसके बाद केमिस्ट्री में 2,152 और साइकोलॉजी में 2,134 थे.
लड़कियां रही आगे
इस साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं. सबसे अधिक लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत पंचकुला (93.9%), पटना (89.1%), नोएडा (87.1%) और देहरादून (88.4%) में दर्ज किया गया. जबकि पास प्रतिशत में 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या में पिछले साल की तुलना में मामूली वृद्धि देखी गई है.
0.65 प्रतिशत अंक की वृद्धि
सीबीएसई कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 93.60 रहा, जो पिछले वर्ष से 0.48 प्रतिशत अंक अधिक है. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष से 0.65 प्रतिशत अंक की मामूली वृद्धि के साथ 87.98 हो गया है. सीबीएसई अधिकारियों ने इस वर्ष परीक्षा में योग्यता-आधारित प्रश्नों की संख्या में वृद्धि को उत्तीर्ण प्रतिशत में वृद्धि का श्रेय दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)