CBSE Class 10th Result 2024 Is Going To Be Declared On This Date Know What Is The Latest Update – CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट
नई दिल्ली:
CBSE Class 10th Result 2024 Date: 13 मार्च को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2024 खत्म हो चुकी हैं और अब छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 की रिलीज डेट घोषित नहीं की है. कई रिपोर्टों के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 मई के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है. यह संभावना पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए लगाया जा रहा है. बता दें कि साल 2023 में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 20 मई को जारी किए गए थे वहीं साल 2022 में 30 मई को और साल 2021 में 3 मई को. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाएं अभी 2 अप्रैल तक चलेंगी. ऐसे में संभावना है कि इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 15 से 20-25 मई तक जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें
भले ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे. सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल कोड की जरूरत होगी. स्टूडेंट सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 एसएमएस, कॉल या आईवीआरएस, उमंग ऐप और डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 सीबीएसई के परीक्षा पोर्टल ‘परीक्षा संगम’ पर भी जारी किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव के चलते UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की
20 लाख छात्रों को इंतजार
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक चली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल लगभग 20 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है. पिछले साल 21.65 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें कुल 20, 16, 779 छात्र सफल रहे थे.
कैसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 | How to check CBSE Board 10th Result 2024
-
सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
होमपेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद स्टूडेंट अपो रोल नंबर दर्ज करें.
-
ऐसा करने के साथ रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
-
रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट निकाल लें.