Fashion

CBSE Canceled Recognition Of 36 Schools Of Patna Zone Bihar Jharkhand


पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है. सोमवार (25 दिसंबर) को यह जानकारी सामने आई. 36 स्कूलों में 10 झारखंड के हैं तो वहीं 26 बिहार के हैं. लिस्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. स्कूलों की मान्यता रद्द करने के साथ ही छात्रों के अभिभावकों को बोर्ड की ओर से आगाह भी किया गया है यहां नामांकन न कराएं.

36 स्कूलों की मान्यता क्यों रद्द की गई?

सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इन 36 स्कूलों की मान्यता बोर्ड की ओर से क्यों रद्द की गई? वजह जो सामने आई है उसके अनुसार ये सारे स्कूल मोटी रकम वसूलते थे. ऐसे में इन पर कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं बल्कि ये लोग स्कूलों को गलत तरीके से चलाते थे. नियमों का भी उल्लंघन किया जाता था. शिकायतों के बाद लगातार जांच की जा रही थी. इसके बाद अब बोर्ड की ओर से कार्रवाई की गई है.

2024 में यहां परीक्षा देने वाले छात्रों का क्या होगा?

बताया जाता है कि इन स्कूलों से 2024 में होने वाली 10वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए सात हजार 200 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. हालांकि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बोर्ड ने स्कूलों को इस बार अंतिम बार परीक्षा लेने के लिए कहा है. सीबीएसई के अनुसार जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है ये काफी वर्षों से चल रहे थे.

गौरतलब हो कि अक्सर परिजनों की यह शिकायत होती है कि स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है. शिकायत करने के बाद भी स्कूल वाले सुनते नहीं हैं. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड की ओर से की गई यह कार्रवाई उन स्कूलों के लिए चेतावनी है जो मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं या सुनते नहीं हैं. एक तरह से की गई यह कार्रवाई अन्य स्कूलों के लिए चेतावनी भी है कि नियमों के उल्लंघन पर उन पर एक्शन जरूर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नौकरी भी नहीं मिली और… सीवान की लड़कियों के साथ मुजफ्फरपुर में ‘कांड’, जानें मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *