CBSE Board Exams 2024 Class 12th Biology Paper Today Exam Will Be Held For 70 Marks Know Bio Important Topics – CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई 12वीं बायोलॉजी का पेपर आज, 70 मार्क्स की परीक्षा, बायो के महत्वपूर्ण टॉपिक्स
नई दिल्ली:
CBSE Class 12th Biology Paper 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं. सीबीएसई बोर्ड 12वीं बायोलॉजी का पेपर आज यानी 19 मार्च लिया जाएगा. पेपर सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जो दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा. सीबीएसई 12वीं बायोलॉजी पेपर में पास होने के लिए हरेक टॉपिक की जानकारी होना जरूरी है. अगर इंपोर्टेंट टॉपिक्स की बात करें तो बायो में रीप्रोडक्शन (Reproduction), जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन (Genetics and Evolution), बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर (Biology and Human Welfare), बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन्स (Biotechnology and its Applications) और इकोलॉजी एंड एनवॉयरमेंट (Ecology and Environment) होते हैं, जिनसे बोर्ड परीक्षा में प्रश्न निश्चय रूप से पूछे जाते हैं.
यह भी पढ़ें
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. छात्रों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है. बोर्ड परीक्षा 2024 में सभी छात्र-छात्राओं का स्कूल यूनिफॉर्म में जाना आवश्यक है, हालांकि सीबीएसई बोर्ड के प्राइवेट स्टूडेंट डिसेंट कपड़ों में परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्रों को परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, स्मार्टवॉच को लेकर जाने से बचना चाहिए.
बायो पेपर 70 मार्क्स
सीबीएसई 12वीं बायो का पेपर कुल 70 मार्क्स का है. बायो क्यूश्चन पेपर में पांच सेक्शन ए, बी, सी, डी और ई होते हैं. प्रश्न पत्र के सेक्शन ए से 16 मार्क्स के लिए कुल 16 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक क्यूश्चन एक अंक के लिए होता है. वहीं सेक्शन बी से 10 अंकों के लिए 5 प्रश्न होते हैं, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के लिए होता है. वहीं सेक्शन सी से 21 अंकों के लिए 7 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है, सेक्शन डी से 8 अंकों के लिए 2 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक के लिए जबकि सेक्शन ई से 15 अंकों के लिए केवल 3 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों के लिए होता है.