CBSE Board 10th, 12th Compartment Results 2023 Check Date And Steps To Download Scorecard – CBSE Compartment Results 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक
नई दिल्ली:
CBSE Class 10th 12th Compartment Result 2023 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस माह कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया था. सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को खत्म हुई और अब बच्चे बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड उचित समय पर सीबीएसई कंपार्टमेंट परिणाम घोषित करेगा. लेटेस्ट रिपोर्ट है कि रिजल्ट इस हफ्ते 27 या फिर 28 जुलाई तक जारी किए जा सकते हैं. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट या सीबीएसई बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने अब तक सीबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की तारीख जारी नहीं की है.
यह भी पढ़ें
जुलाई में हुई परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 22 जुलाई तक किया गया है. वहीं कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा केवल एक दिन 17 जुलाई को ली गई थी. वहीं सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 जुलाई से 20 जुलाई तक चली थीं.
सीबीएसई क्लास 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें | How To Check CBSE Class 10th 12th Compartment Result 2023
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, “Secondary School Examination (Class X) Results in 2023-Compartment” or “Class XII Result in 2023- Compartment” लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023 लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी.
छात्र अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
इसके बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दें.
ऐसा करते ही सीबीएसई 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
Featured Video Of The Day
मणिपुर हिंसा के खिलाफ मिजोरम में विरोध प्रदर्शन, CM भी हुए शामिल