Sports

CBI Inquiry Against Mahua Moitra Ordered By Lokpal : BJP MP Nishikant Dubey – महुआ मोइत्रा मामले में लोकपाल ने दिए CBI जांच के आदेश – BJP सांसद निशिकांत दुबे का दावा



निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया.” दुबे झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद हैं. जबकि मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से टीएमसी की सांसद हैं.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ही आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने संसदीय अकाउंट का लॉग-इन आईडी और पासवर्ड बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के साथ शेयर किया था. हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद की तरफ से सवाल पोस्ट किए. 

महुआ ने भी माना- लॉग-इन पासवर्ड शेयर करने की बात

पहले इन आरोपों को महुआ ने गलत बताया था. बाद में हीरानंदानी के कबूलनामे के बाद आखिरकार महुआ ने भी माना कि उन्होंने अपने अकाउंट का लॉग-इन पासवर्ड हीरानंदानी को शेयर किया था. उन्होंने दर्शन हीरानंदानी को अपना पुराना दोस्त बताया है. हालांकि, मोइत्रा ने पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों को खारिज किया है.

मोइत्रा के एक्स पार्टनर ने दर्ज कराई नई शिकायत

वहीं, महुआ मोइत्रा के एक्स पार्टनर और वकील जय अनंत देहाद्रई (Jai Anant Dehadrai) ने उनके खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज कराई है. सुप्रीम कोर्ट में वकील जय अनंत देहाद्रई ने मंगलवार को महुआ मोइत्रा पर ट्रेसपासिंग यानी उनके घर में जबरन घुसने और स्टाफ को डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए हौज खास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इससे पहले देहाद्रई ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के सामने अपनी जान का खतरा जताया था.

वकील जय अनंत देहाद्राई ने मंगलवार को हौज खास पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को चिट्ठी लिखी है. इसमें देहाद्राई ने आरोप लगाया, ” कमेटी के सामने पेश होने के बाद महुआ मोइत्रा 5 और 6 नवंबर को बिना सूचना दिए उनके घर आ गई थीं. मुझे डर है कि मोइत्रा मेरे कुत्ते हेनरी के बहाने मुझपर दबाव बनाने की कोशिश कर सकती हैं.”

देहाद्राई ने सीबीआई और निशिकांत दुबे को लिखी थी चिट्ठी

वकील जय अनंत देहाद्राई ने सीबीआई और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को बीते दिनों चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी. इन शिकायतों की वजह से मोइत्रा के खिलाफ पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी ने जांच की थी.

कमेटी के नोटिस पर 2 नवंबर को पेश हुई थीं मोइत्रा

महुआ मोइत्रा कमेटी के नोटिस पर 2 नवंबर को पेश हुई थीं. पेशी के दौरान उन्होंने कथित तौर पर कमेटी के चेयरमैन विनोद कुमार सोनकर और अन्य सदस्यों पर अपमानजनक सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने खूब हंगामा किया था. महुआ संग कमेटी की मीटिंग में शामिल विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि कमेटी ने निजी सवाल पूछे, जिसके बाद उन्होंने मीटिंग का बहिष्कार किया. बाद में महुआ ने भी कहा था कि एथिक्स कमेटी उनसे गंदे सवाल पूछ रही थी और उनका ‘चीरहरण’ किया गया.  

बाद में कमेटी के चेयरमैन सोनकर ने कहा था कि महुआ ने सवालों से बचने के लिए हंगामा किया था. कमेटी ने अब 9 नवंबर को मीटिंग बुलाई है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में जांच रिपोर्ट को अडॉप्ट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-

घूसकांड: महुआ मोइत्रा मामले में एक राय से एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट नहीं, 2 कांग्रेस सांसद देंगे असहमति नोट : सूत्र

महुआ मोइत्रा घूसकांड: लोकसभा एथिक्स कमेटी की बैठक अब 7 की जगह 9 नवंबर को होगी

महुआ मोइत्रा घूसकांड में लोकसभा की एथिक्स कमेटी सात नवंबर को ड्राफ्ट करेगी रिपोर्ट

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक्स पार्टनर जय अनंत देहाद्रई ने दर्ज कराई नई शिकायत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *