News

CBI Action In CAPF Recruitment Scam arrested mastermind Mahesh Kumar Chaudhary ANN


CBI Action In CAPF Recruitment Scam: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल में CAPF (केंद्रीय अर्धसैनिक बल) भर्ती घोटाले की जांच के दौरान एक आरोपी महेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज मामले की जांच के दौरान हुई.  

CBI ने यह मामला 2 अगस्त 2023 को अदालत के निर्देश पर दर्ज किया था. जांच में सामने आया कि कई अयोग्य उम्मीदवारों को फर्जी दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों के जरिए CAPF में अवैध रूप से भर्ती कराया गया. फर्जी दस्तावेजों में उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल के बॉर्डर या नक्सल/उग्रवाद प्रभावित जिलों का निवासी दिखाया गया था.
भर्ती प्रक्रिया में भारी रकम लेकर उम्मीदवारों को नौकरी दिलाई गई.

CBI ने की छापेमारी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
मामला दर्ज होने के बाद CBI ने कई स्थानों पर छापेमारी की. जांच के दौरान 31 जनवरी 2024 को महेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया. CBI के अनुसार, महेश कुमार इस भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड है. वह फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट तैयार करवाने वाले रैकेट का सरगना था. उम्मीदवारों से सीधे और बिचौलियों के जरिए भारी रकम वसूली गई थी.

कोर्ट में पेशी और पुलिस हिरासत
गिरफ्तारी के बाद महेश कुमार चौधरी को अलीपुर स्थित CBI कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. CBI की दर्ज FIR में महेश कुमार चौधरी के अलावा राजू गुप्ता और कुछ अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं. जांच एजेंसी का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

जांच जारी, हो सकते हैं और बड़े खुलासे
बता दें कि CAPF भर्ती घोटाला मामले में CBI की जांच अभी भी जारी है और यह संभव है कि इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *