Health Archives - HNP News https://www.hnp-news.com/category/health/ देश सबसे आगे Wed, 31 May 2023 10:15:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.hnp-news.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-b52b5aed-9fea-444f-bd7e-289e5fdb7b67.jpeg?fit=32%2C32&ssl=1 Health Archives - HNP News https://www.hnp-news.com/category/health/ 32 32 230768125 Rahul Gandhi US Visit BJP Leader Mukhtar Abbas Naqvi Slams Rahul Gandhi Statement In America | Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का निशाना, मुख्तार अब्बास नकवी बोले https://www.hnp-news.com/rahul-gandhi-us-visit-bjp-leader-mukhtar-abbas-naqvi-slams-rahul-gandhi-statement-in-america-rahul-gandhi-us-visit-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7/ https://www.hnp-news.com/rahul-gandhi-us-visit-bjp-leader-mukhtar-abbas-naqvi-slams-rahul-gandhi-statement-in-america-rahul-gandhi-us-visit-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7/#respond Wed, 31 May 2023 10:15:27 +0000 https://www.hnp-news.com/rahul-gandhi-us-visit-bjp-leader-mukhtar-abbas-naqvi-slams-rahul-gandhi-statement-in-america-rahul-gandhi-us-visit-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7/ Mukhtar Abbas Naqvi Attack on Rahul Gandhi: अमेरिका में दिए राहुल गांधी के भाषण की बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार

The post Rahul Gandhi US Visit BJP Leader Mukhtar Abbas Naqvi Slams Rahul Gandhi Statement In America | Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का निशाना, मुख्तार अब्बास नकवी बोले appeared first on HNP News.

]]>

Mukhtar Abbas Naqvi Attack on Rahul Gandhi: अमेरिका में दिए राहुल गांधी के भाषण की बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जमकर आलोचना की है. नकवी ने बुधवार (31 मई) को राहुल पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जब विदेश में होते हैं तब उनमें जिन्ना की आत्मा आ जाती है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 30 मई को कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला था. राहुल ने बीजेपी पर देश की एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ करने और लोगों को ‘धमकाने’ का आरोप लगाया था. जिसको लेकर बीजेपी नेता ने राहुल पर निशाना साधा है.

नकवी ने राहुल पर जमकर बोला हमला
राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिन्ना की आत्मा राहुल गांधी में तब प्रवेश करती है जब वह विदेश में होते हैं. उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी जब विदेश जाते हैं तो उनके शरीर में जिन्ना की आत्मा या अल-कायदा जैसे लोगों की सोच का प्रवेश होता है. मैं उन्हें भारत आने और किसी अच्छे ओझा से भूत भगाने का सुझाव दूंगा.”

नकवी ने कहा कि राहुल गांधी की समस्या यह है कि वह आज भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे समावेशी विकास के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी सामंती जागीर को खत्म कर दिया है. राहुल गांधी लोकतंत्र की तुलना वंशवाद से करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है. कांग्रेस ने ‘मुसलमानों को च्यूइंगम की तरह इस्तेमाल किया’.

अमेरिका जाकर सरकार पर लगाए आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह दिन के लिए अमेरिका गए हुए हैं. वहां वह तीन शहरों के दौरे पर हैं. उन्होंने 30 मई को कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल ने आरोप लगाया कि यह देश की एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ कर रही है और लोगों को ‘धमकी’ दे रही है. उन्होंने बीजेपी पर बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ‘सेंगोल’ का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi USA Visit: पीएम मोदी तो ब्रह्मांड के बारे में भी बता देंगे…. राहुल गांधी के पांच बड़े हमले



Source link

The post Rahul Gandhi US Visit BJP Leader Mukhtar Abbas Naqvi Slams Rahul Gandhi Statement In America | Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का निशाना, मुख्तार अब्बास नकवी बोले appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/rahul-gandhi-us-visit-bjp-leader-mukhtar-abbas-naqvi-slams-rahul-gandhi-statement-in-america-rahul-gandhi-us-visit-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7/feed/ 0 1581
India Has Changed In Less Than A Dikde Under PM Modis Leadership: Report – पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत : रिपोर्ट https://www.hnp-news.com/india-has-changed-in-less-than-a-dikde-under-pm-modis-leadership-report-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4/ https://www.hnp-news.com/india-has-changed-in-less-than-a-dikde-under-pm-modis-leadership-report-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4/#respond Wed, 31 May 2023 10:14:26 +0000 https://www.hnp-news.com/india-has-changed-in-less-than-a-dikde-under-pm-modis-leadership-report-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4/ अमेरिकी रिपोर्ट में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में भारत के बदलने की बात

The post India Has Changed In Less Than A Dikde Under PM Modis Leadership: Report – पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत : रिपोर्ट appeared first on HNP News.

]]>

पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत : रिपोर्ट

अमेरिकी रिपोर्ट में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में भारत के बदलने की बात कही गई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत बदल गया है और आज विश्व व्यवस्था में एक स्थान हासिल करने की ओर है. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी (American Brokerage Company) मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा है कि आज भारत (India) एशिया और वैश्विक वृद्धि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है. रिपोर्ट कहती है कि भारत को लेकर संदेह, विशेषरूप से विदेशी निवेशकों के मामले में, 2014 के बाद से हुए उल्लेखनीय बदलावों को नजरअंदाज करने जैसा है.

यह भी पढ़ें

रिपोर्ट में इन आलोचनाओं को खारिज किया गया है कि दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होने और पिछले 25 साल के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर बाजार के बावजूद भारत अपनी क्षमता के अनुरूप नतीजे नहीं दे सका है. रिपोर्ट कहती है कि भारत एक दशक से कम समय में बदल गया है. ‘‘यह भारत 2013 से अलग है. 10 साल के छोटे से अरसे में भारत ने दुनिया की व्यवस्था में स्थान बना लिया है.

प्रधानमंत्री मोदी के पद संभालने के बाद 2014 से हुए 10 बड़े बदलावों का जिक्र करते हुए ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि भारत में कॉरपोरेट कर की दर को अन्य देशों के बराबर किया गया है. इसके अलावा बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ ही माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह लगातार बढ़ रहा है. साथ ही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के प्रतिशत में डिजिटल लेनदेन बढ़ रहा है, जो अर्थव्यवस्था के संगठित होने का संकेत है.

यह भी पढ़ें : 



Source link

The post India Has Changed In Less Than A Dikde Under PM Modis Leadership: Report – पीएम मोदी के नेतृत्व में एक दशक से भी कम समय में बदल गया है भारत : रिपोर्ट appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/india-has-changed-in-less-than-a-dikde-under-pm-modis-leadership-report-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4/feed/ 0 1579
Skin Tightening Tips And Home Remedies To Tighten Face, Latakti Skin Kaise Tight Karein – लटके हुए दिखने लगे हैं गाल तो त्वचा टाइट करने के लिए ये 5 काम कर सकती हैं आप, स्किन दिखेगी जवां-जवां  https://www.hnp-news.com/skin-tightening-tips-and-home-remedies-to-tighten-face-latakti-skin-kaise-tight-karein-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a5%87/ https://www.hnp-news.com/skin-tightening-tips-and-home-remedies-to-tighten-face-latakti-skin-kaise-tight-karein-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a5%87/#respond Wed, 31 May 2023 10:13:56 +0000 https://www.hnp-news.com/skin-tightening-tips-and-home-remedies-to-tighten-face-latakti-skin-kaise-tight-karein-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a5%87/ डार्क सर्कल्स को हटा देता है इस एक फल का छिलका, लगाने पर दिखेगा असर और लौट आएगी आंखों की

The post Skin Tightening Tips And Home Remedies To Tighten Face, Latakti Skin Kaise Tight Karein – लटके हुए दिखने लगे हैं गाल तो त्वचा टाइट करने के लिए ये 5 काम कर सकती हैं आप, स्किन दिखेगी जवां-जवां  appeared first on HNP News.

]]>

डार्क सर्कल्स को हटा देता है इस एक फल का छिलका, लगाने पर दिखेगा असर और लौट आएगी आंखों की खूबसूरती 

स्किन टाइट करने के टिप्स | Tips To Tighten Skin 

बाहरी और अंदरूनी दोनों तरह के कारक स्किन लटकने की वजह बन सकते हैं. उम्र का बढ़ना स्किन सैगिंग (Skin Sagging) की मुख्य वजह होती है. इसके अलावा, कोलाजन का चेहरे पर ना बनना, स्किन टिशूज का हड्डियों के कमजोर होने की वजह से हटकर ढीला होना, स्किन पर फैट इकट्ठा होना जिसके भारीपन से स्किन लटकने लगती है, आदि वजहें भी चेहरे की स्किन को लटकाने वाली साबित होती हैं. 

डॉक्टर ने बताया किस तरह दुबले-पतले बच्चे को खिलाएं केला, वजन और लंबाई बढ़ेगी, कमजोरी भी हो जाएगी दूर 

नारियल का तेल 

स्किन को टाइट बनाने वाले तेलों में नारियल का तेल (Coconut Oil) भी शामिल है. नारियल के तेल से रोजाना 10 मिनट भी चेहरे की मसाज की जाए तो स्किन टाइट होने में मदद मिल सकती है. इस तेल को रात में सोने से पहले लगाने पर ज्यादा फायदा नजर आता है. नारियल का तेल त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिक्लस को दूर करता है, स्किन डैमेज को ठीक करता है और स्किन को जरूरी एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी देता है.

सरसों का तेल 

हफ्ते में 2 बार सरसों के तेल (Mustard Oil) का इस्तेमाल स्किन को टाइट बनाने में मददगार साबित होता है. इस तेल का असर चेहरे पर अच्छी तरह इसीलिए दिखता है क्योंकि इसमें विटामिन ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा, स्किन पर ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. सरसों का तेल लगाने के लिए इसे हल्का गर्म करें और चेहरे के साथ-साथ शरीर के बाकी हिस्सों में भी नहाने से 5 मिनट पहले लगा लें. 

3du4792

विटामिन ई 

चेहरे की त्वचा को टाइट करने (Skin Tightening) के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आपको करना बस इतना है कि विटामिन ई के कुछ कैप्सूल लें और इन्हें कटोरी में निकाल लें. अब उंगलियों से इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद धोकर हटा लें. आप चाहे तो रातभर भी विटामिन ई कैप्सूल चेहरे पर लगाए सो सकती हैं. 

अंडे का मास्क 

चेहरे पर अंडे का मास्क लगाकर भी लटकती त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक अंडे की सफेदी लें और इसमें शहद मिला लें. इस फेस मास्क को चेहरे पर तकरीबन 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल स्किन को स्किन टाइटनिंग गुण देता है. 

h9md00kg

Photo Credit: iStock

केले का फेस मास्क 

एंटी-एजिंग गुण पाने के लिए केले का फेस मास्क बनाकर भी लगाया जा सकता है. फेस मास्क को बनाने के लिए एक पका केला लें और उसमें नींबू का रस मिला लें. इस फेस मास्क को चेहरे के साथ-साथ गर्दन और गले पर भी लगाएं. 15 मिनट बाद आपको चेहरा धो लेना है. इस फेस मास्क से चेहरे को विटामिन, खनिज और कई पोषक तत्व मिलते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा



Source link

The post Skin Tightening Tips And Home Remedies To Tighten Face, Latakti Skin Kaise Tight Karein – लटके हुए दिखने लगे हैं गाल तो त्वचा टाइट करने के लिए ये 5 काम कर सकती हैं आप, स्किन दिखेगी जवां-जवां  appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/skin-tightening-tips-and-home-remedies-to-tighten-face-latakti-skin-kaise-tight-karein-%e0%a4%b2%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a5%87/feed/ 0 1577
How To Make Tomato Ketchup | Homemade Tomato Ketchup | Is It Cheaper To Make Your Own Ketchup? https://www.hnp-news.com/how-to-make-tomato-ketchup-homemade-tomato-ketchup-is-it-cheaper-to-make-your-own-ketchup/ https://www.hnp-news.com/how-to-make-tomato-ketchup-homemade-tomato-ketchup-is-it-cheaper-to-make-your-own-ketchup/#respond Wed, 31 May 2023 08:23:43 +0000 https://www.hnp-news.com/how-to-make-tomato-ketchup-homemade-tomato-ketchup-is-it-cheaper-to-make-your-own-ketchup/ Homemade Ketchup Recipe: घर पर कैचअप बनाने का तरीका यहां देखें. Homemade Ketchup Recipe: चाहे नूडल्स हों या फिर सैंडविच

The post How To Make Tomato Ketchup | Homemade Tomato Ketchup | Is It Cheaper To Make Your Own Ketchup? appeared first on HNP News.

]]>

Homemade Ketchup Recipe: घर पर इन आसान स्टेप्स के साथ बनाएं एकदम मार्केट जैसा कैचअप...

Homemade Ketchup Recipe: घर पर कैचअप बनाने का तरीका यहां देखें.

Homemade Ketchup Recipe: चाहे नूडल्स हों या फिर सैंडविच या फिर हो पराठे कैचअप के बिना इन सब का स्वाद अधूरा रह जाता है. आप भी कैचअप खाना पसंद करते हैं लेकिन मार्केट में मिलने वाली इसकी बोतल जेब पर भारी पड़ते हैं तो आप इसे घर में भी बना कर रेडी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

जी, हां होममेड कैचअप (Homemade ketchup) भी बिल्कुल बाजार जैसे कैचअप की तरह तैयार किए जा सकते हैं यानी बिल्कुल मार्केट जैसे कैचअप का स्वाद आपके बनाए कैचअप में भी आ सकता है. घर में मार्केट जैसा कैचअप बनाने के लिए बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है.

घर पर कैसे बनाएं एकदम मार्केट जैसा कैचअप (Homemade Ketchup Recipe | Tomato Ketchup, Tomato Sauce Kaise Banaye)

टोमेटो कैचअप बनाने के लिए सामग्री (Tomato ketchup recipe ingredient) 

  • टमाटर- दो किलो
  • चीनी- आधा किलो
  • सिरका
  • 1 छोटा चम्मच प्याज का पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच लहसुन पाउडर
  •  नमक
  • ¼ छोटा चम्मच बारीक पिसी हुई काली मिर्च
  • 1 साबुत लौंग
  • एक इलायची
  • दालचीनी का एक टुकड़ा

निक जोनास ने स्प्रिंग रोल की जगह समोसे को बताया अपनी पसंद, यहां देखें वीडियो

घर पर कैचअप बनाने का तरीका (Homemade Ketchup Recipe, Step by Step)

  • टमाटर को धोकर उसे साफ कर लें और टुकड़ों में काट लें. अब एक लौंग, छोटी-बड़ी इलायची को एक पोटली में बांध लें और फिर इसे टमाटर में डाल दें. टमाटर में पानी डाल कर या तो किसी गहरे बर्तन में उबाल लें या फिर कुकर में डालकर एक-दो सीटी लगा दें.
  • टमाटर पक जाए तो इसका छिलका निकाल कर इसे बड़ी सी छन्नी की मदद से बारीक छान लें. छानने में अधिक समय लग रहा हो तो आप पहले टमाटर को ब्लेंडर में डालकर पीस लें और फिर छान लें ताकि बीज कैचअप में न जाए.
  • अब टमाटर की इस प्यूरी को गैस पर कड़ाही में चढ़ा दें और चलाते हुए पकाते रहें.
  • जब से गाढ़ा होने लग जाए तो इस में प्याज और लहसुन का पाउडर, विनेगर, लाल मिर्च पाउडर और चीनी डालकर पकाएं.
  • कैचअप की कंसिस्टेंसी अपने हिसाब से गाढ़ा करें और फिर गैस बंद कर दें.
  • ठंडा होने पर इसे कांच की बोतल में डालकर ढक्कन अच्छे बंद करके स्टोर कर लें.
  • ये कैचअप साल भर तक स्टोर करके खाया जा सकता है.

रेसिपी नोट: आप चाहे तो लहसुन और प्याज को स्किप भी कर सकते हैं.



Source link

The post How To Make Tomato Ketchup | Homemade Tomato Ketchup | Is It Cheaper To Make Your Own Ketchup? appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/how-to-make-tomato-ketchup-homemade-tomato-ketchup-is-it-cheaper-to-make-your-own-ketchup/feed/ 0 1564
What Minister Rajeev Chandrasekhar Said Is AI A Threat To Jobs In India – क्या AI भारत में नौकरियों के लिए खतरा है? मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा https://www.hnp-news.com/what-minister-rajeev-chandrasekhar-said-is-ai-a-threat-to-jobs-in-india-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-ai-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c/ https://www.hnp-news.com/what-minister-rajeev-chandrasekhar-said-is-ai-a-threat-to-jobs-in-india-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-ai-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c/#respond Wed, 31 May 2023 01:46:06 +0000 https://www.hnp-news.com/what-minister-rajeev-chandrasekhar-said-is-ai-a-threat-to-jobs-in-india-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-ai-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c/ नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को एनडीटीवी के साथ एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

The post What Minister Rajeev Chandrasekhar Said Is AI A Threat To Jobs In India – क्या AI भारत में नौकरियों के लिए खतरा है? मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा appeared first on HNP News.

]]>

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को एनडीटीवी के साथ एक एक्सक्लुसिव इंटरव्यू में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य को लेकर चर्चा की. चंद्रशेखर ने कहा कि एआई के मामले में भारत सबसे आगे रहना चाहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एआई की सीमाओं के निर्धारण को लेकर भी गंभीर है. उन्होंने कहा कि हम ऐसी नीति बनाना चाहते हैं जहां लोगों के हीत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नियंत्रित किया जाए. हम उपयोग कर्ताओं को होने वाले नुकसान के नजरिए से इसे नियंत्रित करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें

आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री जो दो दशक पुराने आईटी अधिनियम की जगह लेने वाले डिजिटल इंडिया अधिनियम के मसौदे को तैयार करने के लिए हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श से जुड़े एक बड़े टीम का नेतृत्व कर रहे हैं – ने कहा कि हम इसे (एआई) को लेकर नियम लाएंगे कि यह इंटरनेट पर किसी उपयोगकर्ता को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.

भारत के डिजिटल भविष्य के बारे में बात करते हुए, श चंद्रशेखर ने कहा कि देश एक “techade” की ओर बढ़ रहा है. गौरतलब है कि पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस शब्द का प्रयोग किया था.उन्होंने कहा कि सरकार अगले कुछ वर्षों में भारत को “ट्रिलियन-डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था” बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. मंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के इकोसिस्टम का कोई हिस्सा नहीं होने जा रहा है जहां भारत और उसके स्टार्टअप की पहुंच नहीं होगी.

मंत्री ने नौकरियों पर एआई के प्रभाव के बारे में उठ रहे प्रश्न कि क्या एआई नौकरियों की जगह लेगा? के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि एआई का असर होगा लेकिन यह नए अवसर लेकर भी आएगा. उन्होंने कहा कि भारत भविष्य में एआई को लेकर तैयार प्रतिभा का केंद्र बन सकता है.

ये भी पढ़ें-



Source link

The post What Minister Rajeev Chandrasekhar Said Is AI A Threat To Jobs In India – क्या AI भारत में नौकरियों के लिए खतरा है? मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/what-minister-rajeev-chandrasekhar-said-is-ai-a-threat-to-jobs-in-india-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-ai-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%8c/feed/ 0 1556
Amit Shah Manipur Visit : What Happened In Closed-door Meeting Of Home Minister? – मणिपुर में अमित शाह की बंद कमरे में बैठक में क्या हुआ? https://www.hnp-news.com/amit-shah-manipur-visit-what-happened-in-closed-door-meeting-of-home-minister-%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%bf/ https://www.hnp-news.com/amit-shah-manipur-visit-what-happened-in-closed-door-meeting-of-home-minister-%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%bf/#respond Tue, 30 May 2023 22:14:24 +0000 https://www.hnp-news.com/amit-shah-manipur-visit-what-happened-in-closed-door-meeting-of-home-minister-%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%bf/ सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट मीटिंग में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, राहत कार्यों में तेजी लाने, जातीय संघर्ष में मारे

The post Amit Shah Manipur Visit : What Happened In Closed-door Meeting Of Home Minister? – मणिपुर में अमित शाह की बंद कमरे में बैठक में क्या हुआ? appeared first on HNP News.

]]>


सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट मीटिंग में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, राहत कार्यों में तेजी लाने, जातीय संघर्ष में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के साथ ही अफवाहों को दूर करने के लिए बीएसएनएल की टेलीफोन लाइन को फिर से खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. 

सूत्रों ने कहा कि शाह ने अधिकारियों को राज्य में शांति भंग करने वाली गतिविधियों को लेकर सख्‍ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. 

अमित शाह ने कल देर शाम इंफाल पहुंचने के बाद कई बैठकें की हैं. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के मंत्रिमंडल के अलावा उन्होंने राज्यपाल, सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की. 

उन्होंने इंफाल में आज शाम एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता भी की. उन्‍होंने राजनेताओं से राज्य में सामान्य स्थिति और सांप्रदायिक सद्भाव लाने में मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र शांति लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. 

उन्‍होंने एक ट्वीट किया, “इंफाल में मणिपुर पुलिस, सीएपीएफ और भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. मणिपुर की शांति और समृद्धि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्हें शांति भंग करने वाली किसी भी गतिविधि से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.” 

भाजपा के सात विधायकों सहित राज्य के 10 आदिवासी विधायकों की आदिवासियों के लिए अलग राज्‍य बनाने की मांग को लेकर शाह ने कहा कि मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होगी और उन्‍होंने समाज के नेताओं से अपील की कि राज्य में अमन-चैन कायम करने में सक्रिय भूमिका निभाएं.

सूत्रों ने कहा कि आदिवासी बहुल चुराचांदपुर में एक बैठक के दौरान गृह मंत्री ने नेताओं से हिंसा को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया और कहा कि जल्द राजनीतिक समाधान शुरू किया जाएगा. 

सूत्रों ने कहा कि हिंसा की सीबीआई जांच का आश्वासन देते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य के आदिवासी समुदायों के लिए जल्द ही 20 टन चावल की राहत दी जाएगी. 

सूत्रों ने कहा कि चुराचांदपुर में आदिवासी नेताओं, बुद्धिजीवियों और प्रमुख आदिवासी नागरिकों के साथ घंटे भर की बंद चर्चा में शाह ने राज्य में सामान्य स्थिति वापस लाने पर अपनी राय भी रखी. 

बता दें कि मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में आयोजित आदिवासी एकजुटता मार्च के साथ करीब महीने भर पहले शुरू हुए जातीय संघर्ष में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं.  

ये भी पढ़ें :

* मणिपुर के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, केंद्र ने हिंसा पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का किया ऐलान, 10 बातें

* CM मान ने बेअदबी से जुड़े दो बिलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी

* EXPLAINER: मणिपुर में फैली हिंसा और तनाव के पीछे क्या है…?





Source link

The post Amit Shah Manipur Visit : What Happened In Closed-door Meeting Of Home Minister? – मणिपुर में अमित शाह की बंद कमरे में बैठक में क्या हुआ? appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/amit-shah-manipur-visit-what-happened-in-closed-door-meeting-of-home-minister-%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%bf/feed/ 0 1548
Punjab: Police Search Operation At 195 Bus Stands And 146 Railway Stations, 34 Suspects In Custody https://www.hnp-news.com/punjab-police-search-operation-at-195-bus-stands-and-146-railway-stations-34-suspects-in-custody/ https://www.hnp-news.com/punjab-police-search-operation-at-195-bus-stands-and-146-railway-stations-34-suspects-in-custody/#respond Tue, 30 May 2023 18:02:18 +0000 https://www.hnp-news.com/punjab-police-search-operation-at-195-bus-stands-and-146-railway-stations-34-suspects-in-custody/ अभियान के लिए 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. (फाइल) चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस राज्‍य के बस स्‍टैंडों

The post Punjab: Police Search Operation At 195 Bus Stands And 146 Railway Stations, 34 Suspects In Custody appeared first on HNP News.

]]>

पंजाब : 195 बस स्‍टैंडों और 146 रेलवे स्‍टेशनों पर चला पुलिस का तलाशी अभियान, 34 संदिग्‍ध हिरासत में

अभियान के लिए 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. (फाइल)

चंडीगढ़ :

पंजाब पुलिस राज्‍य के बस स्‍टैंडों और रेलवे स्‍टेशनों पर तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस ने 195 बस स्टैंडों और 146 रेलवे स्टेशनें पर 4650 व्यक्तियों की तलाशी ली. साथ ही 34 संदिग्‍ध व्‍यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. ऑपरेशन के दौरान 7800 से अधिक वाहनों की भी चैकिंग की गई. मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर असामाजिक तत्‍वों के खिलाफ यह मुहिम शुरू की गई है. 

यह भी पढ़ें



Source link

The post Punjab: Police Search Operation At 195 Bus Stands And 146 Railway Stations, 34 Suspects In Custody appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/punjab-police-search-operation-at-195-bus-stands-and-146-railway-stations-34-suspects-in-custody/feed/ 0 1540
दर्दनाक वीडियो: वाशिंग मशीन में घुस गया बच्चा, तभी दूसरे बच्चे ने ऑन कर दिया, फिर जो हुआ… https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a4%b6/ https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a4%b6/#respond Tue, 30 May 2023 16:42:15 +0000 https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a4%b6/ Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता

The post दर्दनाक वीडियो: वाशिंग मशीन में घुस गया बच्चा, तभी दूसरे बच्चे ने ऑन कर दिया, फिर जो हुआ… appeared first on HNP News.

]]>


Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा मज़ाक-मज़ाक में एक वाशिंग मशीन में घुस जाता है. वहां पर मौजूद एक दूसरे बच्चे ने वाशिंग मशीन को ऑन कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा वाशिंग मशीन में घुस जाता है. वाशिंग मशीन में जाने के बाद बच्चा हंसने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूसरा बच्चा आता है और वाशिंग मशीन को ऑन कर देता है.

बच्चों के साथ बहुत ही ज़्यादा सावधानी बरती जाती है. थोड़ी सी लापरवाही में बड़ा हादसा हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो हमें सबक देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो रहे हैं.

ये भी देखें
 





Source link

The post दर्दनाक वीडियो: वाशिंग मशीन में घुस गया बच्चा, तभी दूसरे बच्चे ने ऑन कर दिया, फिर जो हुआ… appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a4%b6/feed/ 0 1532
New Metro Station Connected To The Delhi Metro Yellow Line Internet Confused Says Where To Get Its Ticket – दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में जुड़ा एक नया Metro Station! नाम देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, लोग बोले https://www.hnp-news.com/new-metro-station-connected-to-the-delhi-metro-yellow-line-internet-confused-says-where-to-get-its-ticket-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%8d/ https://www.hnp-news.com/new-metro-station-connected-to-the-delhi-metro-yellow-line-internet-confused-says-where-to-get-its-ticket-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%8d/#respond Tue, 30 May 2023 12:58:25 +0000 https://www.hnp-news.com/new-metro-station-connected-to-the-delhi-metro-yellow-line-internet-confused-says-where-to-get-its-ticket-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%8d/ दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में जुड़ा एक नया Metro Station! नाम देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी दिल्ली मेट्रो (Delhi

The post New Metro Station Connected To The Delhi Metro Yellow Line Internet Confused Says Where To Get Its Ticket – दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में जुड़ा एक नया Metro Station! नाम देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, लोग बोले appeared first on HNP News.

]]>

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में जुड़ा एक नया Metro Station! नाम देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, लोग बोले- इसका टिकट कहां मिलेगा ?

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में जुड़ा एक नया Metro Station! नाम देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती है. इन दिनों रील्स बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो सुर्खियों में ज्यादा ही रहती है. लेकिन, अब दिल्ली मेट्रो जिस वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में छाई है, वो वजह काफी मज़ेदार और हैरान करने वाली है. क्योंकि हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. किसी शख्स ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (Yellow Line) रूट पर अपने शरारती दिमाग से कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे. 

यह भी पढ़ें

शख्स ने मेट्रो के अंदर लगे रूट बोर्ड पर एक स्टिकर चिपका दिया और जब लोगों ने उसे देखा तो अपनी हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पाए. येलो लाइन के समयपुर बादली वाले रूट पर शख्स ने आखिरी स्टेशन के नाम के आगे उसकी यादों से दूर… लिखा हुआ स्टिकर चिपका दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मेट्रो के अंदर लगे रूट बोर्ड पर किसी शख्स ने सबसे आखिरी मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली के आगे स्टिकर में उसकी यादों से दूर… लिखकर चिपका दिया है.

अब ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है और लोग इस पर खूब मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर ये फोटो @vibhuagiwal नाम के यूजर ने शेयर की है. फोटो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. लोग खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अरे भाई मुझे भी ले चलो उसकी यादों से दूर. दूसरे ने लिखा- मुझे इस स्टेशन का टिकट चाहिए. 

दिल्ली में यहां मिल रहा है लखनवी ज़ायके का स्वाद, टूंडे कबाब की फैमिली ही सिक्रेट मसाले देती है





Source link

The post New Metro Station Connected To The Delhi Metro Yellow Line Internet Confused Says Where To Get Its Ticket – दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में जुड़ा एक नया Metro Station! नाम देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी, लोग बोले appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/new-metro-station-connected-to-the-delhi-metro-yellow-line-internet-confused-says-where-to-get-its-ticket-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a5%8d/feed/ 0 1524
Congress Delegation Meets President Draupati Murmu Regarding Manipur Violence – मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, बीजेपी पर लगाया- ध्रुवीकरण का आरोप https://www.hnp-news.com/congress-delegation-meets-president-draupati-murmu-regarding-manipur-violence-%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b/ https://www.hnp-news.com/congress-delegation-meets-president-draupati-murmu-regarding-manipur-violence-%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b/#respond Tue, 30 May 2023 10:23:25 +0000 https://www.hnp-news.com/congress-delegation-meets-president-draupati-murmu-regarding-manipur-violence-%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b/ मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस डेलिगेशन नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस के

The post Congress Delegation Meets President Draupati Murmu Regarding Manipur Violence – मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, बीजेपी पर लगाया- ध्रुवीकरण का आरोप appeared first on HNP News.

]]>

मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, बीजेपी पर लगाया- 'ध्रुवीकरण का आरोप'

मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस डेलिगेशन

नई दिल्ली:

मणिपुर (Manipur) में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) के नेतृत्व में एक डेलिगेशन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) से मिला और राज्य में शांति बहाली की मांग की. इस दौरान कांग्रेस के मणिपुर के तमाम नेता उसके साथ थे. डेलिगेशन ने राष्ट्रपति को चार पन्ने की रिपोर्ट सौंपी. कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) की ध्रुवीकरण की राजनीति को लेकर मणिपुर जल रहा है. मणिपुर में  3 मई से हिंसा हो रही है और बीजेपी को इसकी कोई परवाह नहीं है. क्योंकि बीजेपी का सारा ध्यान कर्नाटक चुनाव में था. कांग्रेस डेलिगेशन ने 12 प्वाइंट्स में एक्शन प्लान बनाकर राष्ट्रपति को सौंपा है, जिसको फॉलो कर राज्य में हिंसा को रोका जा सकता है. राष्ट्रपति भवन में भारत के माननीय राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने AICC मुख्यालय में मीडिया को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस ने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह थे, तब मणिपुर में ऐसा नहीं होता था. आज मणिपुर के हालात से आप वाकिफ हैं. ऐसा पहले कभी इतिहास में नहीं हुआ है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.  मैंने सुना कि आज भी दो लोगों की मौत हुई है. मुझे नहीं पता कि बीजेपी का छिपा हुआ एजेंडा क्या है.

मणिपुर के दौरे पर हैं गृह मंत्री अमित शाह

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं. अगले कुछ दिनों तक गृह मंत्री यहीं रुकेंगे और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अलग-अलग पक्षों और सिविल सोसाइटी संस्था के लोगों से भी मिलेंगे. बैठक में राज्य में जारी हिंसा को रोकने को लेकर चर्चा होगी. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह कुछ हिंसा प्रभावित इलाक़ों का दौरा भी कर सकते हैं. कल उन्होंने मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की थी. रविवार को ही ताज़ा हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और बारह लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : 





Source link

The post Congress Delegation Meets President Draupati Murmu Regarding Manipur Violence – मणिपुर हिंसा को लेकर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस डेलिगेशन, बीजेपी पर लगाया- ध्रुवीकरण का आरोप appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/congress-delegation-meets-president-draupati-murmu-regarding-manipur-violence-%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b/feed/ 0 1516