Fashion Archives - HNP News https://www.hnp-news.com/category/fashion/ देश सबसे आगे Sun, 24 Nov 2024 03:09:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.hnp-news.com/wp-content/uploads/2023/05/cropped-b52b5aed-9fea-444f-bd7e-289e5fdb7b67.jpeg?fit=32%2C32&ssl=1 Fashion Archives - HNP News https://www.hnp-news.com/category/fashion/ 32 32 230768125 मध्य प्रदेश को मिले नए DGP, सीनियर IPS कैलाश मकवाना को दी गई जिम्मेदारी https://www.hnp-news.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-dgp-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8/ https://www.hnp-news.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-dgp-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8/#respond Sun, 24 Nov 2024 03:09:19 +0000 https://www.hnp-news.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-dgp-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8/ MP New DGP: मध्य प्रदेश डीजीपी के पद पर नए आईपीएस अफसर की नियुक्ति हुई है. सीनियर आईपीएस अधिकारी कैलाश

The post मध्य प्रदेश को मिले नए DGP, सीनियर IPS कैलाश मकवाना को दी गई जिम्मेदारी appeared first on HNP News.

]]>

MP New DGP: मध्य प्रदेश डीजीपी के पद पर नए आईपीएस अफसर की नियुक्ति हुई है. सीनियर आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को डीजीपी नियुक्त किया गया है. मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद पद की कमान कैलाश मकवाना संभालेंगे. 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के विदेश जाते ही गृह विभाग ने नए डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी किया है. शनिवार की देर रात यह आदेश जारी किया गया है. आईपीएस कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

मकवाना की तेज तर्रार IPS में होती है गिनती
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना वर्तमान में मध्य प्रदेश हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है. मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन शर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर से मध्य प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के रूप में आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यभार संभालेंगे. नए डीजीपी कैलाश मकवाना पूर्व में मुरैना, जबलपुर, मंदसौर, बैतूल आदि जिलों में सेवाएं दे चुके हैं. 

मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग होने से पहले कैलाश मकवाना मंदसौर, बस्तर, बैतूल और दंतेवाड़ा जैसे जिलों के एसपी भी रह चुके हैं.उनकी नियुक्ति डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर भी हुई थी. वे सीआईडी इंटेलीजेंस में एडीजी के पद पर भी रह चुके है. उनकी गिनती मध्य प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है. शिवराज सरकार में भी कैलाश मकवाना कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. 

2 आईपीएस थे डीजीपी की दौड़ में शामिल
पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ में दो और आईपीएस शामिल थे लेकिन आधी रात को जारी हुए आदेश स्पष्ट रूप से स्थिति साफ हो गई कि अब 1 दिसंबर 2024 से आईपीएस कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश की कमान संभालेंगे. वे मध्य प्रदेश के 32 वें डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: एमपी में हाईटेक गौशाला का सीएम मोहन यादव ने किया भूमि पूजन, बोले- बढ़ेगा दूध उत्पादन



Source link

The post मध्य प्रदेश को मिले नए DGP, सीनियर IPS कैलाश मकवाना को दी गई जिम्मेदारी appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-dgp-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8/feed/ 0 65168
Chhattisgarh By Election 2024 Results Bjp Wins Raipur City South Assembly in By Election Sunil Soni Defeats Congress Candidate Aakash Sharma ann https://www.hnp-news.com/chhattisgarh-by-election-2024-results-bjp-wins-raipur-city-south-assembly-in-by-election-sunil-soni-defeats-congress-candidate-aakash-sharma-ann/ https://www.hnp-news.com/chhattisgarh-by-election-2024-results-bjp-wins-raipur-city-south-assembly-in-by-election-sunil-soni-defeats-congress-candidate-aakash-sharma-ann/#respond Sun, 24 Nov 2024 02:08:37 +0000 https://www.hnp-news.com/chhattisgarh-by-election-2024-results-bjp-wins-raipur-city-south-assembly-in-by-election-sunil-soni-defeats-congress-candidate-aakash-sharma-ann/ Chhattisgarh By Election 2024 Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत

The post Chhattisgarh By Election 2024 Results Bjp Wins Raipur City South Assembly in By Election Sunil Soni Defeats Congress Candidate Aakash Sharma ann appeared first on HNP News.

]]>

Chhattisgarh By Election 2024 Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस कैंडिडेट आकाश शर्मा को हरा दिया. बीजेपी को 89,220 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 43,053 वोट ही आए. सुनील सोनी ने शुरुआती राउंड से बढ़त बना रखी थी, जो आखिर तक बरकरार रही. कांग्रेस को उम्मीद थी कि इस बार रायपुर दक्षिण सीट में कांटे की टक्कर होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 

कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक तो चुनाव प्रचार में लगाया था लेकिन फिर भी वे बीजेपी के इस किले को नहीं ढहा पाए. इस सीट पर पिछले 35 सालों से बीजेपी का दबदबा कायम है.. इस बार फिर इतिहास दोहराया गया है.

सुनील सोनी रायपुर दक्षिण सीट से जीते
बता दें कि रायपुर दक्षिण में बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद चुने गए थे इसकी वजह से यहां उपचुनाव करवाया गया. यहां बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल के करीबी माने जाने वाले और पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया. इस सीट पर जीत हासिल करना बृजमोहन अग्रवाल के लिए भी साख का सवाल था. इसलिए उन्होंने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी.

बृजमोहन अग्रवाल के नाम है सबसे बड़ी जीत
 2023 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया था. राजनीतिक जानकार कहते है चुनाव सुनील सोनी लड़ रहे थे लेकिन चेहरा बृजमोहन अग्रवाल ही थे. सुनील सोनी को टिकट भी उनकी वजह से ही मिली. इस चुनाव में कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे.

इस बार तीसरे स्थान पर नोटा रहा. जानकारों की मानें तो रायपुर दक्षिण सीट पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की एक अलग छवि बनी हुई है. यहां से उन्होंने हमेशा रिकॉड वोटों से जीत हासिल की है.

जीत पर क्या बोले मुख्यमंत्री?
रायपुर दक्षिण सीट पर बीजेपी की जीत को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ये डबल इंजन की जीत है. कांग्रेस को कुल उतने वोट भी नहीं मिले जितना हमारा जीत का आंकड़ा है. इस जीत के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. खास तौर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को. वहीं बीजेपी से जीते प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि ये जनता की जीत है. कार्यकर्ताओं की जीत है. विकास की दिशा में अब और तेजी से आगे बढ़ेंगे. बड़ी जीत के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.

‘जनता के मूड और पैटर्न को समझनें में चूक हुई’
2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. सत्ता में रहने के बावजूद उनके कई मंत्री चुनाव हार गए थे. प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस सत्ता में वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाई थी. इसका असर उपचुनाव पर भी पड़ा. कांग्रेस ने मान भी लिया कि इस उपचुनाव में पार्टी से कहीं न कहीं कोई चूक जरूर हुई है.

कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश शर्मा ने कहा कि जनता के मूड और पैटर्न को समझनें में चूक हुई है. लेकिन मैं जनता के बीच हमेशा उपलब्ध रहूंगा. 

यह भी पढ़ें: सुकमा में मुठभेड़ के बाद लौटे जवान, मारे गए 6 नक्सलियों की शिनाख्त, 21 लाख का था इनाम



Source link

The post Chhattisgarh By Election 2024 Results Bjp Wins Raipur City South Assembly in By Election Sunil Soni Defeats Congress Candidate Aakash Sharma ann appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/chhattisgarh-by-election-2024-results-bjp-wins-raipur-city-south-assembly-in-by-election-sunil-soni-defeats-congress-candidate-aakash-sharma-ann/feed/ 0 65164
UP Bypoll Results 2024 RLD Chief Jayant Chaudhary first reaction after BJP and NDA victory https://www.hnp-news.com/up-bypoll-results-2024-rld-chief-jayant-chaudhary-first-reaction-after-bjp-and-nda-victory/ https://www.hnp-news.com/up-bypoll-results-2024-rld-chief-jayant-chaudhary-first-reaction-after-bjp-and-nda-victory/#respond Sun, 24 Nov 2024 01:08:04 +0000 https://www.hnp-news.com/up-bypoll-results-2024-rld-chief-jayant-chaudhary-first-reaction-after-bjp-and-nda-victory/ Meerapur Bypoll Result 2024: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की

The post UP Bypoll Results 2024 RLD Chief Jayant Chaudhary first reaction after BJP and NDA victory appeared first on HNP News.

]]>

Meerapur Bypoll Result 2024: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार मिथिलेश पाल की जीत को शनिवार को ‘ऐतिहासिक’ और ‘शानदार’ करार दिया. पार्टी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मीरापुर की जनता ने एक बार फिर जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली पार्टी में अपना विश्वास जताया है.

केंद्रीय मंत्री और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ‘मीरापुर की जनता को विशेष धन्यवाद’ दिया है. जयंत चौधरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में विजयी हुए नवनिर्वाचित विधायकों को मेरी शुभकामनाएं. उत्तर प्रदेश में राजग ने संयुक्त चुनाव अभियान चलाकर बहुत दमदार प्रदर्शन किया है. मीरापुर की जनता को विशेष धन्यवाद.’

रालोद प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने से कहा, ‘मीरापुर विधानसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार मिथिलेश पाल की जीत ऐतिहासिक होने के साथ-साथ शानदार भी है. उन्होंने बहुत बढ़िया चुनाव लड़ा और मीरापुर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. यह जीत हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मीरापुर की जनता ने एक बार फिर पार्टी और हमारे नेता जयंत चौधरी पर अपना भरोसा जताया है.’

सपा लगभग खत्म- रालोद
सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने नौ सीट पर हुए उपचुनाव में सात सीट पर जीत हासिल की और ‘समाजवादी पार्टी को लगभग खत्म कर दिया’, जो केवल मैनपुरी जिले की करहल और कानपुर की सीसामऊ में अपने गढ़ को बचा पाई.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, राष्ट्रीय लोक दल की मिथिलेश पाल ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है. पाल ने 84,304 वोट हासिल किए और समाजवादी पार्टी की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुम्बुल राणा को 30,796 वोट से हराया. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जाहिद हुसैन 22,661 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शाहनजर 3,248 मतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

खैर उपचुनाव: जाट लैंड में तीसरी बार लहराया BJP की जीत का परचम, बच गई विरासत

नजीता हमारे पक्ष में आया- सांसद
मीरापुर से रालोद के मौजूदा विधायक चंदन चौहान ने बिजनौर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिस कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा. रालोद ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘श्रीमती मिथलेश पाल और सभी साथी कार्यकर्ताओं को बधाई, यह जीत आप सभी के प्रयासों का परिणाम है. पूरे समाज का आशीर्वाद और सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा हमारे पक्ष में आया.’

मीरापुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जयंत चौधरी ने रोड शो किया था. रालोद ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन में यह सीट जीती थी, लेकिन पार्टी ने राजग के घटक के तौर पर यह उपचुनाव लड़ा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी को केंद्रीय मंत्री बनाकर रालोद को पाला बदलने का इनाम दिया है. इस प्रकार यह नवगठित भाजपा-रालोद गठबंधन का पहला चुनावी परीक्षण था.



Source link

The post UP Bypoll Results 2024 RLD Chief Jayant Chaudhary first reaction after BJP and NDA victory appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/up-bypoll-results-2024-rld-chief-jayant-chaudhary-first-reaction-after-bjp-and-nda-victory/feed/ 0 65160
एमपी में हाईटेक गौशाला का सीएम मोहन यादव ने किया भूमि पूजन, बोले- बढ़ेगा दूध उत्पादन https://www.hnp-news.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be/ https://www.hnp-news.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be/#respond Sun, 24 Nov 2024 00:06:25 +0000 https://www.hnp-news.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be/ <p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News:</strong> मध्य प्रदेश में गायों के संरक्षण के लिए आज प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव

The post एमपी में हाईटेक गौशाला का सीएम मोहन यादव ने किया भूमि पूजन, बोले- बढ़ेगा दूध उत्पादन appeared first on HNP News.

]]>


<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News:</strong> मध्य प्रदेश में गायों के संरक्षण के लिए आज प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने हाईटेक गौशाला निर्माण का भूमिपूजन किया है. भोपाल में बनने जा रही गौशाला के भूमिपूजन के मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में 5 साल में 20 प्रतिशत से ज्यादा दूध का उत्पादन बढ़ाएं.</p>
<p style="text-align: justify;">राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा डोर में 25 एकड़ भूमि पर करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है. इस गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ गोवंश का डाटा ऑनलाइन रखा जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सीएम ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में देश के उत्पादन का 9 प्रतिशत दूध होता है. अगले 5 साल में बढ़ाकर इसे 20 प्रतिशत करेंगे. जिस तरह सरकार गेहूं, धान में बोनस देती है ठीक उसी तरह दूध खरीदने पर भी बोनस दिया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गोमाता से जुड़े कोर्स शुरू होंगे</strong><br />सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता का राज माता का दर्जा दिया है. वहां सरकार फिर से बन रही है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गौ माता से जुड़े कोर्स शुरू करने की बात कही जा रही है. गौशाला भूमि पूजन के कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग, लखन पटेल, कृष्णा गौर, स्वामी अच्युतानंद महाराज, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, फंदा जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, भोपाल महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन जाट आदि मौजूद रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गौशाला में रहेगी यह सुविधाएं</strong></p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>गौवंश को कौन,कब और कहां से लाया इन सबका रिकार्ड ऑनलाइन होगा.&nbsp;</li>
<li>पशुओं की एंट्री से लेकर उनकी जांच और देखभाल का सारी रिपोर्ट ऑनलाइन रूप से रिकॉर्ड में दर्ज होगी.</li>
<li>इस गौशाला में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा. साफ सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा.&nbsp;</li>
<li>जानवरों का खाना भी मशीनों द्वारा तैयार किया जाएगा.&nbsp;</li>
<li>वेटरनरी डॉक्टर और गायों की देखभाल के लिए अलग से स्टाफ भी होगा.&nbsp;</li>
<li>हर मवेशी का रिकॉर्ड और मॉनिटरिंग की जाएगी.&nbsp;</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong>- <strong><a href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-bypoll-2024-result-winner-vijaypur-congress-wins-ramniwas-rawat-lost-budhni-bjp-win-2829219">मध्य प्रदेश में वन मंत्री हारे, बुधनी में किसे मिली जीत? जानें दो सीटों पर उपचुनाव के फाइनल नतीजे</a></strong></p>



Source link

The post एमपी में हाईटेक गौशाला का सीएम मोहन यादव ने किया भूमि पूजन, बोले- बढ़ेगा दूध उत्पादन appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%88%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a5%8c%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be/feed/ 0 65156
Delhi Constable on night patrolling killed in Govindpuri area people are scared ann https://www.hnp-news.com/delhi-constable-on-night-patrolling-killed-in-govindpuri-area-people-are-scared-ann/ https://www.hnp-news.com/delhi-constable-on-night-patrolling-killed-in-govindpuri-area-people-are-scared-ann/#respond Sat, 23 Nov 2024 23:04:22 +0000 https://www.hnp-news.com/delhi-constable-on-night-patrolling-killed-in-govindpuri-area-people-are-scared-ann/ Delhi Crime News: दिल्ली में अपराधियों के हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी भी सुरक्षित

The post Delhi Constable on night patrolling killed in Govindpuri area people are scared ann appeared first on HNP News.

]]>

Delhi Crime News: दिल्ली में अपराधियों के हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. हाल ही में साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से ऐसा ही मामला देखने को मिला है. जहां नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एक कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

इस घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह कांस्टेबल की लाश गोविंदपुर की गली नंबर 13 में पड़ी मिली. इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे. आनन-फानन में कांस्टेबल की लाश को पास के ही अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

मृतक कांस्टेबल की पहचान और घटना का विवरण
मृतक कांस्टेबल की पहचान 28 साल के किरण पाल के रूप में हुई है, जिसकी तैनाती गोविंदपुर में थी. घटना के समय किरण पाल इलाके में नाइट पेट्रोलिंग के लिए निकला था. सुबह किसी राहगीर ने उसे गली में अचेत अवस्था में देखा था. किरण पाल की छाती और पेट पर चाकू के वार के निशान थे और मोटरसाइकिल पास में पड़ी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. अब इस मामले में स्थानीय पुलिस के साथ ऑपरेशन सेल भी मिलकर जांच कर रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
 
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी? जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो हम कैसे रहेंगे. हम तो आम लोग हैं, कीड़े-मकोड़े जैसे.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान
पुलिस की कार्रवाई और जांच घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. सीसीटीवी की मदद से पुलिस अपराधी की पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है. दिल्ली में हुई ये घटना कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. पुलिस की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है और आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हो रहा है. 

यह भी पढ़ें- मां ने अपनी 5 साल की बच्ची को गला दबाकर मार डाला, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म



Source link

The post Delhi Constable on night patrolling killed in Govindpuri area people are scared ann appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/delhi-constable-on-night-patrolling-killed-in-govindpuri-area-people-are-scared-ann/feed/ 0 65152
Maharashtra Nanded Lok Sabha bypoll Congress candidate Ravindra Chavan wins After Defeating BJP Santukrao Hambarde https://www.hnp-news.com/maharashtra-nanded-lok-sabha-bypoll-congress-candidate-ravindra-chavan-wins-after-defeating-bjp-santukrao-hambarde/ https://www.hnp-news.com/maharashtra-nanded-lok-sabha-bypoll-congress-candidate-ravindra-chavan-wins-after-defeating-bjp-santukrao-hambarde/#respond Sat, 23 Nov 2024 22:03:38 +0000 https://www.hnp-news.com/maharashtra-nanded-lok-sabha-bypoll-congress-candidate-ravindra-chavan-wins-after-defeating-bjp-santukrao-hambarde/ Maharashtra Lok Sabha by Election Result 2024: महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर)

The post Maharashtra Nanded Lok Sabha bypoll Congress candidate Ravindra Chavan wins After Defeating BJP Santukrao Hambarde appeared first on HNP News.

]]>

Maharashtra Lok Sabha by Election Result 2024: महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को आ गए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र चव्हाण ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के संतुकराव हंबार्डे को 1,457 वोटों से पटखनी दी है.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र चव्हाण को कुल 5 लाख 86 हजार 788 वोट हासिल हुए. वहीं, संतुकराव हंबार्डे को इस चुनाव में कुल 5 लाख 85 हजार 331 वोट मिले. कुल मिलाकर यहां कांटे की टक्कर रही. तीसरे नंबर पर वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार अविनाश विश्वनाथ रहे. इन्हें कुल 80 हजार 179 वोट मिले.

सांसद वसंत चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई सीट

रवींद्र चव्हाण के पिता और मौजूदा सांसद वसंत चव्हाण की मृत्यु के कारण यह उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. विधानसभा चुनावों के साथ 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2024 के लोकसभा चुनावों से सात प्रतिशत अधिक है.

कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की

कांग्रेस ने दिवंगत सांसद वसंत चव्हाण बेटे रवींद्र चव्हाण को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि बीजेपी ने डॉ. संतुक हंबार्डे को मैदान में उतारकर बड़ा दांव चला था. मतगणना के दौरान शुरू के रुझानों में रवींद्र चव्हाण ने बढ़त बनाई थी, हालांकि बीच में बीजेपी के पक्ष में भी रुझान दिखे. लेकिन अंत में कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA को झटका

उधर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे. महायुति को इस चुनाव में बंपर जीत हासिल हुई है. जबकि महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. महाराष्ट्र में कांग्रेस और महा विकास आघाडी की अप्रत्याशित हार उसके रणनीतिकारों के लिए हैरान करने वाली है क्योंकि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद वे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए थे.

कांग्रेस के नेता आशा कर रहे थे कि महाराष्ट्र में जीत और एमवीए में सबसे बड़ा दल बनकर वह हरियाणा के झटके से उबर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस महज 16 सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवेसेना (यूबीटी) को 20 सीटों पर जीत मिली. जबकि शरद पवार गुट की एनसीपी को महज 10 सीट से ही संतोष करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर रिजल्ट घोषित, अबू आजमी या नवाब मलिक, जानें किसने मारी बाजी?



Source link

The post Maharashtra Nanded Lok Sabha bypoll Congress candidate Ravindra Chavan wins After Defeating BJP Santukrao Hambarde appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/maharashtra-nanded-lok-sabha-bypoll-congress-candidate-ravindra-chavan-wins-after-defeating-bjp-santukrao-hambarde/feed/ 0 65148
Dilip Jaiswal statement on BJP NDA victory in Bihar Bypoll Result 2024 https://www.hnp-news.com/dilip-jaiswal-statement-on-bjp-nda-victory-in-bihar-bypoll-result-2024/ https://www.hnp-news.com/dilip-jaiswal-statement-on-bjp-nda-victory-in-bihar-bypoll-result-2024/#respond Sat, 23 Nov 2024 21:02:17 +0000 https://www.hnp-news.com/dilip-jaiswal-statement-on-bjp-nda-victory-in-bihar-bypoll-result-2024/ Bihar Bypoll Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर

The post Dilip Jaiswal statement on BJP NDA victory in Bihar Bypoll Result 2024 appeared first on HNP News.

]]>

Bihar Bypoll Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव और बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी.

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजों को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रिया करना चाहता हूं कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बिहार के उपचुनाव में 100 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट रहा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (एनडीए) की यह सबसे बड़ी जीत रही. उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि हमारे पास एक सीटिंग सीट थी, जबकि तीन महागठबंधन के पास थी.

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि शाहाबाद और मगध में बीजेपी और एनडीए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी, लेकिन यह चुनावी नतीजे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

विपक्ष पर दिलीप जायसवाल ने साधा निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा था कि उपचुनाव सेमीफाइनल है. उस समय भी मैने कहा था कि हर चुनाव फाइनल होता है, कोई भी सेमीफाइनल नहीं होता है. जो भी सेमीफाइनल के चक्कर में पड़ते हैं, उनका वही हाल होता है कि हमने चारों सीटें जीती और वो सेमीफाइनल के चक्कर में पड़े हुए हैं. मैं हर चुनाव को फाइनल मानकर चुनौती के रूप में लेता हूं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर और एनडीए के साथ समन्वय बनाकर चुनाव लड़ने का काम किया. मतदाताओं ने भी यह संदेश देने का काम किया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावे पर क्या बोले?

महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि महाराष्ट्र को देश की आर्थिक राजधानी कहते हैं. जिस तरह से वहां पर एनडीए की जीत हुई है और मतदाताओं ने विश्वास जताया है, यह इस बात का संकेत है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना पूरा होगा. वहीं, झारखंड में हमने पहले से बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है. इतनी बड़ी साजिश के बावजूद मतदाता इस देश में एनडीए और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘बिहार उपचुनाव की जहां तक बात है…’, NDA की आंधी में उड़ी RJD, अब आया तेजस्वी यादव का बयान



Source link

The post Dilip Jaiswal statement on BJP NDA victory in Bihar Bypoll Result 2024 appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/dilip-jaiswal-statement-on-bjp-nda-victory-in-bihar-bypoll-result-2024/feed/ 0 65144
UP Bypoll Results BJP RLD win 7 Seat SP Vote Bank hit NDA by CM Yogi Adityanath Rally ann https://www.hnp-news.com/up-bypoll-results-bjp-rld-win-7-seat-sp-vote-bank-hit-nda-by-cm-yogi-adityanath-rally-ann/ https://www.hnp-news.com/up-bypoll-results-bjp-rld-win-7-seat-sp-vote-bank-hit-nda-by-cm-yogi-adityanath-rally-ann/#respond Sat, 23 Nov 2024 19:57:19 +0000 https://www.hnp-news.com/up-bypoll-results-bjp-rld-win-7-seat-sp-vote-bank-hit-nda-by-cm-yogi-adityanath-rally-ann/ UP Bypoll Election 2024: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी

The post UP Bypoll Results BJP RLD win 7 Seat SP Vote Bank hit NDA by CM Yogi Adityanath Rally ann appeared first on HNP News.

]]>

UP Bypoll Election 2024: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की. इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन के सहयोगी रालोद ने जीत हासिल की. 

इस बार भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाया. भारतीय जनता पार्टी ने कुंदरकी और कटेहरी सीट पर जीत का परचम लहराया. साल 2022 में इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया.

पांच दिन में CM ने किए 15 कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी और रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए. सीएम योगी ने फूलपुर, मझवां, खैर और कटेहरी में दो-दो रैली की. गाजियाबाद में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली और एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली और जनसभा का काफी हद तक असर भी दिखाई पड़ा. इस दौरान सीएम योगी ने कुंदरकी और मीरापुर में भी रैली की इसका असर यह हुआ कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.

बीजेपी को 3 दशक बाद मिली जीत
कटेहरी में लगभग तीन दशक से बीजेपी जीत की तलाश में थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां बीजेपी को जीत दिलाई. धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34 हजार 514 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

मुस्लिम बाहुल्य सीट पर खिला कमल
साल 2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ. इस सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन  2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में  यह सीट भाजपा के खाते में गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर जनता ने यहां पर समाजवादी पार्टी को चारों खाने चित कर दिया. मुस्लिम बाहुल्य सीट कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने टोपी पहन कर प्रचार किया. उनका यह दांव सफल रहा. बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को काफी बड़े अंतर से हराया.

सीएम योगी का दिखा जादू
मझवां, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर के साथ ही मीरापुर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार किया. उसका असर शनिवार को घोषित परिणाम पर भी देखने को मिला. मीरापुर में रालोद और अन्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की. 

मझवां में विनोद बिंद, फूलपुर से प्रवीण पटेल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि और मीरापुर से चंदन चौहान के सांसद चुने जाने के बाद यहां उपचुनाव कराए गए. इन सीटों को जीत बरकरार रखते हुए बीजेपी ने अन्य सीटों पर जीत हासिल की.

सपा के गढ़ में बीजेपी ने दी टक्कर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली और जनसभा का ही असर है, जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी के घर करहल में भी सपा की जीत का अंतर काफी कम हुआ. 2022 आम चुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यहां 67 हजार 504 वोटों से जीत हासिल की थी, जो 2024 उपचुनाव में घटकर महज 14 हजार 725 वोट पहुंच गया.

तेज प्रताप यादव को यहां से 1 लाख 4 हजार 304 वोट मिले. बीजेपी के अनुजेश यादव ने 89 हजार 579 वोट हासिल किया. सीसामऊ में 2022 में सपा के इरफान सोलंकी ने 12 हजार 266 वोटों से जीत हासिल की. उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 69714 वोट पाकर 8 हजार 564 वोट से जीत दर्ज की. यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61 हजार 150 वोट मिले.

बीजेपी की जीत का अंतर
उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी और आरएलडी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज की. कटेहरी से धर्मराज निषाद ने 34 हजार 514, खैर से सुरेंद्र दिलेर ने 38 हजार 393 और गाजियाबाद से संजीव शर्मा ने 69 हजार 351 वोटों से जीत हासिल की.

इसी तरह से फूलपुर से बीजेपी के टिकट पर दीपक पटेल ने 11 हजार 305 और मझवां में सुचिस्मिता मौर्या ने 4 हजार 922 वोटों से जीत हासिल किया. कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर भी विजयी रहे. मीरापुर में रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने 30 हजार 796 वोटों से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंची.

ये भी पढ़ें: Watch: जीतने के बाद मां को गले लगाकर रोने लगे BJP प्रत्याशी, देखते रहे गए समर्थक



Source link

The post UP Bypoll Results BJP RLD win 7 Seat SP Vote Bank hit NDA by CM Yogi Adityanath Rally ann appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/up-bypoll-results-bjp-rld-win-7-seat-sp-vote-bank-hit-nda-by-cm-yogi-adityanath-rally-ann/feed/ 0 65140
Maharashtra Election Result 2024 Party wise seats Vote Share BJP Shiv Sena NCP Congress Uddhav Thackeray Sharad Pawar AIMIM https://www.hnp-news.com/maharashtra-election-result-2024-party-wise-seats-vote-share-bjp-shiv-sena-ncp-congress-uddhav-thackeray-sharad-pawar-aimim/ https://www.hnp-news.com/maharashtra-election-result-2024-party-wise-seats-vote-share-bjp-shiv-sena-ncp-congress-uddhav-thackeray-sharad-pawar-aimim/#respond Sat, 23 Nov 2024 18:53:37 +0000 https://www.hnp-news.com/maharashtra-election-result-2024-party-wise-seats-vote-share-bjp-shiv-sena-ncp-congress-uddhav-thackeray-sharad-pawar-aimim/ Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित हो गए. इस चुनाव में

The post Maharashtra Election Result 2024 Party wise seats Vote Share BJP Shiv Sena NCP Congress Uddhav Thackeray Sharad Pawar AIMIM appeared first on HNP News.

]]>

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को घोषित हो गए. इस चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सत्ता को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की है. वहीं, इस गठबंधन में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. पार्टी ने साल 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पार्टी ने 132 सीटों पर सफलता हासिल की है.

ये तीसरी बार है जब यहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी सीट जीतने के मामले में शतक लगाने में कामयाब रही है. 2014 में बीजेपी ने 122 सीटों पर जीत हासिल की थी  जबकि 2019 में पार्टी ने 105 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.

वोट शेयर में चाचा से पिछड़े अजित पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने भले ही जीत का परचम लहराया हो लेकिन वोट शेयर में इस गठबंधन के घटक दल और विपक्षी पार्टियों के बीच बहुत ज्यादा का अंतर नहीं रहा है. यहां तक कि वोट शेयर के मामले में एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपने चाचा शरद पवार की पार्टी से पिछड़ गए. अजित पवार को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई और उनका वोट शेयर 9.01 फीसदी रहा, जबकि शरद पवार गुट को महज 10 सीटें मिली लेकिन उनका वोट शेयर 11.28 फीसदी रहा.

एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल करते हुए 12.38 फीसदी वोट शेयर प्राप्त किए, वहीं कांग्रेस महज 16 सीटें जीत पाई लेकिन पार्टी का वोट शेयर 12.42 फीसदी रहा.

किस पार्टी का कितना रहा वोट शेयर?

  • बीजेपी- 26.77 फीसदी
  • कांग्रेस- 12.42 फीसदी
  • एनसीपी शरद पवार गुट- 11.28 फीसदी
  • एनसीपी अजित पवार गुट- 9.01 फीसदी
  • शिवसेना शिंदे गुट-12.38 फीसदी
  • शिवसेना उद्धव गुट- 9.96 फीसदी
  • एआईएमआईएम- 0.85 फीसदी
  • एमएनएस- 1.55 फीसदी

महायुति में किस पार्टी को कितनी सीटें?

हाल में लोकसभा चुनाव में महायुति का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था. लेकिन महज 172 दिन में ही राज्य की सियासी फीजा बदल गई. बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में फिर से कमाल कर दिया. वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. 288 में से बीजेपी ने 132 सीट जीत ली हैं जबकि शिवसेना ने 57 सीटों पर कब्जा किया. एनसीपी ने 41 सीट पर जीत दर्ज कर ली है.

महाविकास अघाड़ी में किसे कितनी सीटें?

महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीटों पर जीत मिली. जबकि शरद पवार की पार्टी को महज 10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली. एक सीट पर एआईएमआईएम भी जीती है.

ये भी पढ़ें: नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, रवींद्र चव्हाण ने BJP प्रत्याशी को दी पटखनी



Source link

The post Maharashtra Election Result 2024 Party wise seats Vote Share BJP Shiv Sena NCP Congress Uddhav Thackeray Sharad Pawar AIMIM appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/maharashtra-election-result-2024-party-wise-seats-vote-share-bjp-shiv-sena-ncp-congress-uddhav-thackeray-sharad-pawar-aimim/feed/ 0 65136
Delhi Air Pollution Average AQI Today 450 on 24 November in Mundka Anand Vihar Chandani Chowk Dwarka  https://www.hnp-news.com/delhi-air-pollution-average-aqi-today-450-on-24-november-in-mundka-anand-vihar-chandani-chowk-dwarka/ https://www.hnp-news.com/delhi-air-pollution-average-aqi-today-450-on-24-november-in-mundka-anand-vihar-chandani-chowk-dwarka/#respond Sat, 23 Nov 2024 17:51:45 +0000 https://www.hnp-news.com/delhi-air-pollution-average-aqi-today-450-on-24-november-in-mundka-anand-vihar-chandani-chowk-dwarka/ Delhi Air Pollution: दिल्ली की एयर क्वॉलिटी शनिवार (23 नवंबर) को एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और

The post Delhi Air Pollution Average AQI Today 450 on 24 November in Mundka Anand Vihar Chandani Chowk Dwarka  appeared first on HNP News.

]]>

Delhi Air Pollution: दिल्ली की एयर क्वॉलिटी शनिवार (23 नवंबर) को एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 रहा. वहीं, दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जोकि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 4.00 बजे तक शहर का 24 घंटे का औसत AQI 412 रहा. जीरोसे 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’ मना जाता है. 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है.

फेफड़ों के लिए खतरनाक है ‘गंभीर’ श्रेणी
एक्यूआई के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने पर स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ता है. विशेष रूप से सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम 2.5) के कारण, जो फेफड़ों में गहराई तक जा सकते हैं और ब्लड में एंटर कर सकते हैं. इससे दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

गाड़ियां और जलती पराली हैं मुख्य कारण
एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट के लिए केंद्र के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) ने शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 16.4 प्रतिशत का कारण वाहनों से निकलने वाले धुएं को बताया, जो जहरीली हवा की मुख्य वजह है. इसके अलावा, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली भी प्रदूषण का बड़ा कारण है.

औसत से अधिक का तापमान
इस बीच, सुबह और शाम के समय शहर में धुंध और धुएं की मोटी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है.

दिन के दौरान ह्यूमिडिटी का स्तर 96 से 66 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने रविवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे कांस्टेबल की हत्या, इलाके में हड़कंप



Source link

The post Delhi Air Pollution Average AQI Today 450 on 24 November in Mundka Anand Vihar Chandani Chowk Dwarka  appeared first on HNP News.

]]>
https://www.hnp-news.com/delhi-air-pollution-average-aqi-today-450-on-24-november-in-mundka-anand-vihar-chandani-chowk-dwarka/feed/ 0 65132