CAT 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस साल कैट परीक्षा में हुआ ये बड़ा बदलाव, 24 नवंबर को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:
CAT 2024 Registration: कैट 2024 यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस साल भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM, Calcutta) द्वारा कैट 2024 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. शेड्यूल के अनुसार कैट 2024 परीक्षा इस साल 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी. वहीं कैट 2024 रजिस्ट्रेशन गुरुवार, 1 अगस्त से शुरू होगी. योग्य स्टूडेंट कैट आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाट iimcat.ac.in के माध्यम से भर सकेंगे. कैट 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2024 है. इस साल कैट परीक्षा में एक बड़ा बदलाव किया गया है, ये बदलाव फीस में बढ़ोतरी से जुड़ा है. कैट 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए कैट 2024 फीस 2400 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए 1200 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है.यानी जनरल कैटेगरी के छात्रों को कैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 2500 रुपये और रिजर्व कैटेगरी के छात्रों को 1250 रुपये देने होंगे.
CA Result 2024: सीए फाउंडेशन का रिजल्ट कब होगा जारी, जानिए पिछले 5 सत्रों का पास पर्सेंटेज
क्या है कैट परीक्षा
कैट एक राष्ट्रीय स्तर की एमबीए की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन आईआईएम द्वारा किया जाता है. गर साल दो से ढाई लाख स्टूडेंट इस रीक्षा में भाग लेते हैं. कैट परीक्षा पास करने वाले और कैट स्कोर के आधार पर ही स्टूडेंट को आईआईएम और भारत के टॉप एमबीए कॉलेजों में दाखिला मिलता है.
CAT 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
-
कैट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरूः 1 अगस्त 2024 से
-
कैट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 13 सितंबर 2024 तक
-
कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्डः 5 नवंबर 2024 को
-
कैट परीक्षा 2024 तिथिः 24 नवंबर 2024
कैट परीक्षा के लिए योग्यता
कैट यानी एमबीए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट का न्यूनतम 50% अंक या समकक्ष सीजीपीए के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के स्टूडेंट 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होने पर भी कैट 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
24 नवंबर को 170 केंद्रों पर होगी परीक्षा
आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 नवंबर को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट कैट 2024 एडमिट कार्ड 24 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. कैट परीक्षा देश भर के 170 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कैट 2024 परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी, जिसमें पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक चलेगी.
कैट परीक्षा में होंगे 66 प्रश्न
कैट परीक्षा में डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग,वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न होंगे. यह परीक्षा कुल 198 अंकों के लिए होगी, जिसमें कुल 66 प्रश्न होंगे. कैट परीक्षा में दो तरह के प्रश्न होंगे- एक एमसीक्यू और दूसरा टीआईटीए (टाइफ इन द आंसर). कैट 2024 मार्किंग स्कीम की बात करें तो कैट में नेगेटिव मार्किंग है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए स्टूडेंट को 3 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिए जाएंगे.