Cash For Query Case Lokpal Asked CBI To Register A Case Against Mahua Moitra – कैश फॉर क्वेरी केस : महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, लोकपाल ने CBI से केस दर्ज करने को कहा
नई दिल्ली:
निष्कासित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के लिए ‘कैश फॉर क्वेरी’ (Cache for Query) मामले में मुश्किलें बढ़ गई हैं. लोकपाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को इस मामले में महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. लोकपाल ने सीबीआई को छह महीने में रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें
बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने कहा, “सत्यमेव जयते, आज मेरी शिकायत को सही मानते हुए लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI को जांच करने का आदेश दिया. यानि चंद पैसों के लिए तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद ने हीरानंदानी के साथ भ्रष्टाचार व देश की सुरक्षा को गिरवी रखा.”
सत्यमेव जयते
आज मेरे शिकायत को सही मानते हुए लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI को जॉंच करने का आदेश दिया । यानि चंद पैसों के लिए तृणमूल कॉंग्रेस की पूर्व सांसद ने हीरानंदानी के साथ भ्रष्टाचार व देश की सुरक्षा को गिरवी रखा। जय शिव pic.twitter.com/hzxHpqN1Mr
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) March 19, 2024
लोकपाल ने सीबीआई को संसद से निष्काषित सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. सीबीआई को महुआ मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी 203(a) के तहत केस दर्ज कर जांच और 6 महीने के अंदर इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया है.
सीबीआई को साथ ही हर महीने जांच की इन्वेस्टिगेशन स्टेटस भी लोकपाल को बताने के लिए कहा गया है.
वहीं इस ऑर्डर पर सीबीआई सूत्रों का कहना है कि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है, लोकपाल का आदेश देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामला दर्ज करने से पहले डीओपीटी एक आदेश जारी करता है, जिसके बाद सीबीआई केस दर्ज करके जांच शुरू करेगी.