News

Case Against BJP Leader Mithun Chakraborty over in Goli Maar speech in Salt lake West bengal police


Case Against Mithun Chakraborty: भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. बीते माह 27 अक्टूबर को 24 परगना में उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा था, “मार, तेरे पास कितनी गोलियां है. हम 2026 में पश्चिम बंगाल का मसनद लेकर रहेंगे”. मिथुन चक्रवर्ती के ऊपर बिधाननगर दक्षिण थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक साल्ट लेक इलाके में ईजेसीसी में 27 अक्टूबर को मिथुन चक्रवर्ती ने विवादित बयान दे दिया था, जिसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी. इस कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है.

क्या बोले सुकांत मजुमदार?

मिथुन चक्रवर्ती ने इस शिकायत को लेकर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी, लेकिन पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे बदले की राजनीति का परिणाम बताया है. मजूमदार ने कहा, “मिथुन चक्रवर्ती के भाषण में कुछ भी भड़काऊ जैसा नहीं था. पुलिस को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और यह उनको डराने के प्रयास के अलावा और कुछ नहीं”. 

लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ भी करेंगे

इस साल की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया था. चक्रवर्ती ने 27 अक्टूबर को कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल का “मसनद” (सिंहासन) भाजपा का होगा और उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ भी करने का वादा किया था. पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र (ईजेडसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में चक्रवर्ती ने कहा था, “2026 में मसनद हमारा होगा और हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें- ‘ये शरिया के खिलाफ’, ईरान में अंडरगारमेंट में उतरी छात्रा तो भड़के ईरान के मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *