News

Car Caught Fire After Truck Collision In Saharanpur, Four People Died – सहारनपुर में ट्रक की टक्‍कर के बाद कार में लगी आग, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले


सहारनपुर में ट्रक की टक्‍कर के बाद कार में लगी आग, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जले

आग लगी होने के चलते राजमार्ग पर दोनों ओर यातायात रुक गया.

नई दिल्‍ली :

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्‍कर के बाद एक कार में आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की झुलसने से मौत हो गई. यह घटना सहारपुर के मनिहारन क्षेत्र के चुनैहटी की है. पुलिस के अनुसार कार के दरवाजे काटकर बुरी तरह जले शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है. 

यह भी पढ़ें

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सहारनपुर जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चुनैहटी फ्लाईओवर पर एक ही तरफ से चल रहे यातायात के तहत एक ट्रक ने एक कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी जिससे कार में आग लग गई. उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. 

उन्होंने बताया कि कार में सेंट्रल लॉकिंग होने के कारण उसके दरवाजे खुल नहीं पाए और उसमें सवार चार व्यक्तियों की झुलसकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कार में आग लगी होने के चलते राजमार्ग पर दोनों ओर यातायात रुक गया जिससे वहां लंबा जाम लग गया. 

मांगलिक ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना रामपुर पुलिस मौके पर पहुची और कार के दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला गया.  उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उमेश गोयल (70), उनकी पत्नी सुनीता गोयल(65), अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई है. 

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. मृतकों के परिजन सहारनपुर पहुच रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां दूसरी सड़क बंद होने की वजह से एक ही सड़क पर दोनों ओर के वाहनों का आवागमन चल रहा था. 

ये भी पढ़ें :

* उत्तर प्रदेश ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट को गिरफ्तार किया

* लोकसभा चुनाव से पहले ओबीसी और दलितों को साधने में जुटी बीजेपी

* गंगोत्री हाइवे पर पहाड़ से मलबा-पत्थर गिरने से भीषण सड़क दुर्घटना, 4 की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *