News

Canada Sheltering Khalistani Terrorists and Gangsters India Presents Solid Evidence But Canada Remains Silent ANN


Khalistani Terrorists In Canada: कनाडा भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाने का आरोप लगा रहा है, लेकिन न कोई सबूत है कोई गवाह..सिर्फ झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं. ये झूठे और बेबुनियाद आरोप राजनीति चमकाने के लिए है. कनाडा के पास इस बात का कोई जवाब नहीं कि वो अपनी धरती पर खालिस्तानी आतंकियों को क्यों पनाह दिए हुए है.

कनाडा के पास तो अपने आरोपों के सबूत नहीं हैं लेकिन भारतीय एजेंसीज के पास उन सभी खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर की पूरी लिस्ट और कनाडा के एड्रेस हैं, जहां इन्हें कनाडा सरकार ने पनाह देकर आंखे बंद की हुई हैं, एबीपी न्यूज़ आपको बताएगा इन आतंकियों और गैंगस्टर पूरी डिटेल्स.

ये हैं वो खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर्स:

नाम- संदीप सिंह सिंधु
पेशा- खालिस्तानी आतंकी
पता- 30980, ब्रोकडेल कोर्ट, अब्बोट्स फोर्ड, बीसी, कनाडा
संगठन- ISYF

भारतीय एजेंसीज के मुताबिक, संदीप सिंह संधु उर्फ सनी पंजाब में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. ये पाकिस्तान में बैठे लखबीर सिंह रोडे और आईएसआई के संपर्क में है. 

नाम- अर्शदीप सिंह गिल
पेशा-  खालिस्तानी आतंकी
पता-  हाउस नंबर- 8177, स्ट्रीट नंबर 172, सुर्रे, कनाडा
संगठन- खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स( KTF)

एजेंसीज के मुताबिक, अर्शदीप सिंह गिल केटीएफ चीफ हरदीप सिंह निज्जर का बेहद करीबी था. अर्शदीप टारगेट किलिंग, एक्सटॉर्शन और आतंकी गतिविधियों में शामिल था. इसके साथी ने डेरा सच्चा सौदा के एक फॉलोअर मनोहर लाल के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं इसके ऊपर पंजाब में दर्जनों मुकदमे दर्ज है. पंजाब पुलिस ने इसकी एलओसी भी खोली हुई थी.

नाम- चरणजीत सिंह उर्फ़ रिंकू रंधावा उर्फ रिंकू बिहला
पेशा- खालिस्तानी आतंकी
पता- सुर्रे, कनाडा
संगठन- हरदीप सिंह निज्जर( केटीएफ)

एजेंसीज के मुताबिक, चरणजीत सिंह खालिस्तानी आतंकी है जोकि 25 से ज्यादा हत्या, लूट और एक्सटॉर्शन की वारदातों में शामिल है. वह हरदीप सिंह गुर्जर का एसोसिएट है. पुलिस ने साल 2021 में इसके खिलाफ लॉग खोली थी.

टारगेट किलिंंग, एक्सटॉर्शन में शामिल आतंकी

नाम- रमनदीप सिंह ऊर्फ रमन जज
पेशा- जय पाल भुल्लर गैंग
पता- सुर्रे, कनाडा
पासपोर्ट डिटेल्स- N2588330
संगठन- जयपाल भुल्लर गैंग

एजेंसीज के मुताबिक, रमनदीप सिंह जेल में बंद गैंगस्टर गगन जज का भाई है. ये भी हत्या, हत्या की कोशिश और एक्सटॉर्शन की कई वारदातों में शामिल है. ये कनाडा में बैठकर पंजाब में युथ को तैयार कर टारगेट किलिंग को अंजाम देता है. इसने 14 मार्च 2019 को भारत छोड़ दिया था. पंजाब पुलिस ने साल 2021 में इसके खिलाफ एलओसी खोली थी.

नाम- गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा डल्ला
पता- बीसी, कनाडा
पासपोर्ट- R5648176
संगठन- KTF

भारतीय एजेंसीज के मुताबिक, गुरपिंदर सिंह पंजाब का वांटेड गैंगस्टर है. यह हत्या, हत्या की कोशिश और एक्सटॉर्शन की आठ वारदातों में शामिल है. इतना ही नहीं यह प्रो खालिस्तानी आतंकी ग्रुप केटीएफ से जुड़ा हुआ है और कनाडा में बैठकर हिंदुस्तान में लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. इसने 31 जनवरी 2018 को भारत छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें:

कौन हैं महाराष्ट्र की IPS अफसर भाग्यश्री नवटके, CBI ने 1200 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में दर्ज किया केस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *