Sports

Canada: On Reports Of Possible Arrest Of Suspects In Nijjars Murder, India Said – No Information – कनाड़ाःनिज्जर की हत्या में संदिग्धों की गिरफ्तारी की संभावना वाली खबरों पर भारत ने कहा- जानकारी नहीं


कनाड़ाःनिज्जर की हत्या में संदिग्धों की गिरफ्तारी की संभावना वाली खबरों पर भारत ने कहा- जानकारी नहीं

नई दिल्ली: कनाडा में सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या करने के जिम्मेदार माने जा रहे दो व्यक्तियों की पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तारी की खबरें आने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को भारत ने कहा कि उसके पास इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “निश्चित रूप से हमारे पास उस बारे में कोई जानकारी नहीं है.”

यह भी पढ़ें

बागची से संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया में आई एक खबर के बारे में पूछा गया था, जिसमें कहा गया है कि कनाडा निज्जर की हत्या के दो संदिग्धों को “कुछ ही हफ्तों” में गिरफ्तार कर सकता है. कनाडा के ‘‘द ग्लोबल एंड मेल” समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि संदिग्ध पुलिस की नजर में हैं और उन्हें कुछ ही हफ्तों में गिरफ्तार किया जा सकता है.

अखबार द्वारा उद्धृत तीन अज्ञात स्रोतों के अनुसार, ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की हत्या के बाद दो संदिग्ध हत्यारों ने कनाडा नहीं छोड़ा और महीनों से पुलिस की नजर में हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर में, 18 जून को सरे शहर में गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का संहेद जताया था, जिसके बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को खारिज कर दिया था.

ये भी पढ़ें :

गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में की पूजा-अर्चना

“CAA देश का कानून है, इसे कोई नहीं रोक सकता”, पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह

मिशन 2024! बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 35 लोकसभा सीट पर जीत का रखा लक्ष्य

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *