CAA Rules Citizenship Amendment Act Rajasthan Jodhpur People Celebrate like Diwali ann

Citizenship Amendment Act: यहां पर लोग घरों के बाहर दिए जलाकर मिठाईयां बांटने के साथ पटाखे फोड़ कर इस फैसले का स्वागत किया. ढोल बजाकर झूमने लगे. बस्ती में रहने वाले डॉक्टर भागचंद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि आज हम भारत देश में तीसरी दीपावली मना रहे है. राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज हमें लग रहा है कि देश में रामराज्य लागू हो चुका है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं. वो करते हैं. मोदी जी की गारंटी यहां भी पास हो गई है. CAA लागू होने के बाद हमारे बच्चों का भविष्य बनेगा. नहीं तो हमारे बच्चे पढ़े-लिखे पत्थरों की खानों में काम करते हैं. साथ ही हमारे बच्चों को शिक्षा मिलेगी. हम लोगों के लिए CAA लागू होना नए जीवन की तरह है.

पाक विस्थापितों नागरिक लुम्बा राम ने कहा कि आज हमारी सालों की तपस्या का फल हमें मोदी ने दे दिया है. राम मंदिर के लिए सैकड़ों सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान श्री रामलला विराजे थे वैसे ही आज हमारे घरों में एक बार फिर दीपावली मनाई जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह ने हम लोगों का दर्द समझकर. हमें खुशियां देने का काम किया है. मोदी है तो मुमकिन है.

कहां रहेगा CAA लागू होने से किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली है. हम लोगों की सहायता होगी. हम यहां पर हमारे अपने भाई समझ कर आए थे.

देश के बंटवारे के दौरान पाकिस्तान में काफी हिंदू परिवार रहते थे. पाकिस्तान में हिंदु परिवारों के साथ प्रताड़ना बढ़ने लगी. पाकिस्तान में बहन बेटी सुरक्षित नहीं थी.

छोटा मोटा काम करके गुजारा करते थे. हमारा आधार कार्ड नहीं था और किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं होने के कारण हमें किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिलती थी अब का लागू होने के बाद हम लोगों को सभी सुविधाएं मिलेगी.
Published at : 11 Mar 2024 11:11 PM (IST)