Fashion

CAA Rules Citizenship Amendment Act Jharkhand Congress leader Irfan Ansari | CAA लागू होने पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी बोले


Citizenship Amendment Act: सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इससे आदिवासियों, अल्पसंख्यों और दलित समाज में गलत संदेश गया है. उन्होंने दावा किया कि ये लोग काफी आक्रोशित हैं. इरफान अंसारी ने कहा, “मैं देश के प्रधानमंत्री से पूछता चाहता हूं कि क्या बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से आप क्या ऊपर हैं. क्या आपका संविधान इस देश में चलेगा. आप जो चाहेंगे वो पास करा देंगे क्या. ऐसा हुआ है? देश को इसकी क्या आवश्यकता है.”

कांग्रेस विधायक ने कहा, “इससे पहले भी हमारा आदिवासी समाज सड़कों पर उतर गया था. अब आप क्या चाहते हैं. ऐसा ऐसा बिल ला रहे हैं जिसकी देश को आवश्यकता नहीं है. आप देश को तोड़ना चाहते हैं. देश को लड़ना चाहते हैं. देश के सेंटिमेंट के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं. भाई भाई को लड़ाना चाहते हैं. आप क्या सोचते हैं कि बंगाल में इससे आपको फायदा मिल जाएगा क्या. नहीं हो सकता है ये.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अगर आपको एक्ट लाना चाहिए था रोजगार का एक्ट लाना चाहिए था. भाईचारे को मजबूत करने का एक्ट लाना चाहिए था. इससे पहले आप एनआरसी लाए, इससे क्या असर हुआ. सीएए ले आए आप, इलेक्शन में जाना है लोगों को. क्या सोचे आप चमत्कार कर दिए क्या. इसका मैं विरोध करूंगा. ये आपका तरीका ठीक नहीं है. काला कानून आप लेकर आए, 1300 किसान हमारे मर गए. बाद में आप पीछे हट गए. जैसे ही चुनाव खत्म होगा आप फिर पीछे हो जाएंगे. ये चुनाव को प्रभावित करने के लिए और लोग आपकी खामियों को न देखें इसके लिए आप लेकर आए. वोट का धुव्रीकरण हो.”   

JMM के सरफराज अहमद ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, गठबंधन पर CM चंपई सोरेन ने दिया बड़ा बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *