C Voter Survey Who Is First Choice As a PM Narendra Modi Rahul Gandhi Arvind Kejriwal Amit Shah Mamata Banerjee
Next Prime Minister: प्रधानमंत्री के तौर पर लोगों ने पीएम मोदी को खूब पसंद किया है, लेकिन देश में अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो जनता अगले प्रधानमंत्री के रूप में किस देखना चाहती है. मन में कई नेताओं की तस्वीर सामने आती है. प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी के अलावा राहुल गांधी, अमित शाह और ममता बनर्जी को भी लोगों ने पसंद किया है.
इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है, जिसके मुताबिक, अगर आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो लोगों ने अपने पीएम के रूप में नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा पसंद किया है. 51.2 फीसदी लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, जबकि 24.9 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पसंद किया है. तीसरे नंबर पर है ममता बनर्जी हैं. 4.8 फीसदी लोग चाहते हैं की ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बने.
पूर्ण बहुमत के साथ बन सकती है सरकार
चौथे नंबर पर हैं अमित शाह. 2.1 लोग चाहते हैं कि अमित शाह प्रधानमंत्री बने. इसके बाद अंत में आते हैं अरविंद केजरीवाल. 1.2 फीसदी लोग अरविंद केजरीवाल को अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. इस सर्वे से साफ पता चलता है कि जनता एनडीए को फुल सपोर्ट कर रही है. आज अगर लोकसभा चुनाव होते हैं तो एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन सकती है.
25 हजार लोगों की ली गई राय
इंडिया टुडे की और सी वोटर का यह मूड ऑफ द नेशन सर्वे 2 जनवरी से लेकर 9 फरवरी 2025 के बीच में किया गया है, जिसमें 54418 लोग शामिल थे. रिपोर्ट बनाने के लिए 25 हजार से ज्यादा लोगो की राई का विश्लेषण किया गया. बात करें बीते साल हुए आम चुनावों की तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 240 सीटें हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें- RSS का ‘केशव कुंज’ बनकर तैयार, करीब 150 करोड़ की लागत से बना है कार्यालय