By Polls Result 2024 Waynad Robert Vadra happy dances on Priyanka Gandhi Victory tells when contest in Lak Sabha Election
वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी वोटों के साथ आगे चल रही हैं. उनकी जीत करीब-करीब तय है. पत्नी की जीत पर रॉबर्ट वाड्रा भी खुशी से नाच रहे हैं और उनकी जीत का पूरा श्रेय प्रियंका गाधी की मेहनत को दिया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को संसद में होना चाहिए ताकि वह लोगों की समस्यओं को संसद में उठाए.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जीत पर वह वायनाड की जनता से बहुत खुश हैं और आभारी हैं. प्रियंका की मेहनत को जनता ने हमेशा समझा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है कि जब भी कोई भी दुर्घटना या कुछ होता था तो प्रियंका हमेश पूरे देश में जनता के साथ थीं.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘मेरी पुकार थी कि प्रियंका को संसद में होना चाहिए. एक सांसद के रूप में होना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि रिकॉर्ड मतदान से प्रियंका जीतें. मैं चाहता हूं कि जब वह संसद में सांसद के रूप में होंगी तो जो भी विपक्षी नेता होंगे उनके वह आंख से आंख मिलाकर सवाल पूछेंगी. जो सवाल हैं जिनके जवाब बीजेपी छुपाती है, वो सवाल प्रियंका संसद में उठाएंगी और जनता की आवाज को बुलंद करेंगी और उनकी की जो समस्या है उनका हल जरूर निकालेंगी.’
अपने चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘मैं जनता की सेवा करता रहता हूं और अभी तो मुझे लग नहीं रहा है कि मुझे संसद में होने की जरूरत है. लोगों के साथ मैं देश के हर कोने तक पहुंचता हूं. अभी तो प्रियंका संसद में आने की तैयारी कर रही हैं तो मेरा भी समय आएगा तब देखेंगे. जनता जिसको चाहेगी वही आगे होगा.’
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘जब रिजल्ट आ रहा था तब प्रियंका किताब पढ़ रही थीं. वह घर पर हैं बच्चों के साथ और अपनी घर-गृहस्थी में व्यस्त हैं. उन्होंने अपनी मेहनत की है और उम्मीद कर रही थीं कि जीतेंगी. उनका बस यही है कि देश की सेवा करना. ये नहीं देखना कि कितने भारी बहुमत से जीतेंगी. पर वह खुश हैं कि जो रिजल्ट आ रहे हैं, उससे. खाली वह देख रही हैं कि वायनाड के लोगों की मुश्किलें कैसे हल करेंगी और जो वादे उन्होंने किए हैं वह पूरा करेंगी.’
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने जो भी निर्णय लिए हैं, उससे हमें सीखने की जरूरत है और ज्यादा मेहनत करनी चहिए. उन्होंने जिसको भी वोट दिया है उसको हमें समझना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए और महाराष्ट्र की जनता से कंधे से कंधा मिलाकर राज्य की प्रगति के लिए बढ़ना चाहिए.
झारखंड नतीजों पर वह बोले, ‘झारखंड के लिए मैं बहुत खुश हूं और वहां की जनता को मैं धन्यवाद और मुबारकबाद देता हूं. एक मजबूत सरकार होनी चाहिए और मैं यही उम्मीद करता हूं कि बीजेपी वहां के लोगों को तंग न करे. वहां ईडी और दूसरी एजेंसियों का जो दुरुपयोग होता है, वो न हो. जो भी उम्मीदवार होगा, सीएम और उनके परिवार को परेशान न किया जाए. जनता ने जिसको चाहा है, जिसको वोट दिया है उनकी सरकार पांच साल तक चलने दीजिए.’
यह भी पढ़ें:-
एक हिंदू और मुकाबले में 11 मुसलमान उम्मीदवार, बीजेपी बनाम सपा की जंग, इस सीट पर हुआ ऐसा खेल जो सोचना भी मुमकिन नहीं