Sports

Buy One Get One Free Ticket Of The Vaccine War Movie Become Flop In 4 Days


4 दिन में इस फिल्म का हुआ बुरा हाल, मुफ्त में देनी पड़ रही है टिकट, फिर भी नहीं मिल रहे दर्शक

4 दिन में द वैक्सीन वॉर का हुआ बुरा हाल

नई दिल्ली:
पहली बार भारत की कोरोना वैक्सीन पर फिल्म द वैक्सीन वॉर बनी है. यह फिल्म बीते 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. द वैक्सीन वॉर का निर्देशन द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने किया है.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

पहली बार भारत की कोरोना वैक्सीन पर फिल्म द वैक्सीन वॉर बनी है. यह फिल्म बीते 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. द वैक्सीन वॉर का निर्देशन द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने किया है. इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 और कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई. लेकिन सिर्फ 4 दिनों में ही द वैक्सीन वॉर का बुरा हाल हो गया है. आलम यह है कि फिल्म के डायरेक्टर को 4 दिनों में ही एक टिकट पर दूसरी टिकट मुफ्त में बेची पड़ रही है. 

इस बात की जानकारी खुद द वैक्सीन वॉर के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘जब आप द वैक्सीन वॉर का टिकट खरीदते हैं तो आपको एक मुफ़्त टिकट मिलता है। इसे अपनी जिंदगी की महिला के लिए खरीदें. वह आपको धन्यवाद देगी.’ सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि द वैक्सीन वॉर एक कम बजट की फिल्म है, लेकिन 4 दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट जितना भी पैसा नहीं कमा पाई है. अब तक द वैक्सीन वॉर ने कुल 5.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा, अनुपम खेर, गिरिजा ओक और निवेदिता भट्टाचार्य जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. द वैक्सीन वॉर को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज किया गया है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *