Fashion

Buxar Crime six criminal arrested with two illegal weapons in bihar ann


Buxar Latest News: बिहार की बक्सर पुलिस शनिवार को छह बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, औद्योगिक थाना पुलिस ने बक्सर कप्तान शुभम आर्य के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया था. इसके तहत पुलिस थाने के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अजित राय उर्फ मूसा की गिरफ्तारी के लिए उमरपुर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस छह अन्य अपराधियों को पकड़ने में कामयाब रही. इनकी तलाशी लेने पर दो देसी कट्टे, 2 मोबाइल भी बरामद किए गए. वहीं एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

कई संगीन अपराधों में शामिल टुटु राय गिरफ्तार 
सदर डीएसपी धीरज कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अजित राय उर्फ मूसा, कौशलेश राय उर्फ टूटू राय के अलावा अन्य 5 से 6 व्यक्ति उमरपुर गांव में एक डेरी फार्म पर मौजूद हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डेयरी फार्म पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से मुख्य अभियुक्त कौशलेश राय उर्फ टुटु राय को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो देसी कट्टे भी बरामद किए गए. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे अन्य पांच अभियुक्तों को भी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्करी के नेटवर्क का भी खुलासा 
धीरज कुमार ने बताया कि कौशलेश राय उर्फ टूटू राय पर पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिसमें अकेले औद्योगिक थाने में चार केस दर्ज हैं. सुजीत राय पर भी पहले से कई संगीन धाराएं दर्ज की गई हैं. इनके अलावा विनोद राय, अनय प्रताप राय, पलक राय, आशुतोष राय को गिरफ्तार किया गया है.

बताते चलें कि बक्सर पुलिस कप्तान शुभम आर्य के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर शनिवार देर रात विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न थानों को कई उपलब्धि हासिल हुई. वहीं औद्योगिक थाना क्षेत्र से शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए बक्सर पुलिस ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: बिहार में ठंड का बढ़ने लगा प्रकोप, जमुई रहा सबसे ठंडा तो गोपालगंज सबसे गर्म, इतना लुढ़का पारा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *