Bus overturns on Dholpur Karauli highway one died 20 people injured in accident ANN
Rajasthan Road Accident: धौलपुर-करौली हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. चार की हालत गंभीर होने पर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार श्रद्धालु दर्शन करने मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे. बिजौली गांव के पास बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हाईवे पर बस के पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बस से यात्रियों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया. 20 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 4 यात्रियों को गंभीर होने पर रेफर किया गया है. बस सवार वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र, राकेश कुमार, केस कुमारी, संगीता देवी, शिव प्रताप सिंह, मुकेश, गोविंद, सीपू, शोभा सिंह, संतोष, सोन देवी, कीर्ति देवी, सुमित्रा देवी, सुनैना, सरला देवी, हेमलता, बलवीर सिंह, अमित कुमार और कार्तिक घायल हुए हैं.
हाईवे पर बेकाबू होकर बस पलटी
सभी यात्री उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से दर्शन करने मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे. घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. बस में यात्रा कर रहे अमित कुमार ने बताया कि रात लगभग 2.30 बजे हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि बस में लगभग 58 सवार थे. सभी श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे.
ड्राइवर को आई नींद की झपकी
प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से मेहंदीपुर बालाजी जा रही थी. बिजली के पास बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. ड्राइवर के बस से नियंत्रण खोने पर हादसा हो गया. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. 20 घायलों का इलाज किया जा रहा है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घायलों में से चार को रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान हाई कोर्ट ने नाबालिग रेप पीड़िता को गर्भपात को दी मंजूरी, ‘माता-पिता खतरों से अवगत’