Fashion

Bus Accident coming from Pithoragarh to Haldwani after Brake fail and 30 passengers were saved ann


Bus Accident: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर आ रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड (केमू) की एक यात्री बस ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, चालक की सूझबूझ और हिम्मत से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई और वीरभट्टी के पास सड़क पर ही पलट गई. बस में चालक-परिचालक सहित लगभग 30 यात्री सवार थे. हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें केमू की अन्य बस से हल्द्वानी भेज दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केमू की बस सुबह पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी. बस जब वीरभट्टी पुल से पहले पहुंची तो अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए. इससे बस अनियंत्रित हो गई और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, बस चालक शंकरनाथ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला. उन्होंने बस को खाई में गिरने से बचाने के लिए उसे पास के एक पोल से टकराकर रोकने का प्रयास किया. 

घायलों को किया गया भर्ती
इसी दौरान बस सड़क पर ही पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बस में सवार 30 यात्रियों में से कुछ को मामूली चोटें आईं. स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद केमू की दूसरी बस से हल्द्वानी रवाना कर दिया गया.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और यातायात को सुचारु किया. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू हो गई थी, लेकिन चालक शंकरनाथ ने बहादुरी और सतर्कता का परिचय देते हुए बस को सड़क पर ही रोक दिया. उनकी सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई.

ड्राइवर की तारीफ की
यात्री राजेश कुमार ने बताया, “जब बस के ब्रेक फेल हुए तो हमें लगा कि अब जान नहीं बच पाएगी. लेकिन चालक ने बस को नियंत्रित करते हुए सड़क किनारे ही पलटा दिया, जिससे सभी की जान बच गई.” घटना के बाद ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु किया. पुलिसकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटाया और सड़क को क्लियर कराया, ताकि अन्य वाहनों का आवागमन प्रभावित न हो.

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बस चालक शंकरनाथ की जमकर तारीफ की. लोगों का कहना है कि उनकी सूझबूझ के कारण ही बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय निवासी मोहन सिंह ने कहा, “अगर चालक बस को पोल से टकराकर न रोकता, तो बस सीधे खाई में गिर जाती और कई लोगों की जान चली जाती. उनकी हिम्मत और होशियारी ने सबको बचा लिया.

जज के घर नोटों का बंडल मिलने पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर का तंज, कहा- ‘अखिलेश यादव के हो सकते हैं’

जांच के दिए गए आदेश
बस के सड़क पर पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हालांकि, स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे के बाद यात्री काफी सहमे हुए थे, लेकिन सभी सुरक्षित बच जाने पर उन्होंने राहत की सांस ली. पुलिस ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बस के ब्रेक फेल होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

साथ ही, यह भी जांच की जाएगी कि बस की तकनीकी स्थिति का नियमित निरीक्षण किया गया था या नहीं. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने चालक की सराहना करते हुए उसे ‘बहादुर हीरो’ करार दिया. वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *