Fashion

Burhanpur Police Equipped With Hi-tech Drones, First Of Its Kind In Madhya Pradesh ANN


मध्य प्रदेश शासन की ओर से एक हाईटेक ड्रोन बुरहानपुर पुलिस को दिया गया है. यह ड्रोन आपदा राहत के साथ-साथ संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए आंसू गैस छोड़ने में सक्षम होगा.ऐसा हाईटेक ड्रोन पहली बार बुरहानपुर जिले को मिला है. इस तरह बुरहानपुर मध्य प्रदेश का ऐसा पहला जिला है जो इस हाईटेक ड्रोन से लैस है. 

क्या क्या काम कर सकता है हाईेटेक ड्रोन

बुरहानपुर जिला प्रशासन ने जिले के लिए बाढ़ आपदा फण्ड के माध्यम से हाईटेक ड्रोन का निर्माण करवाया है. इसका उद्देश्य आपदा के समय फूड पैकेट, शुद्ध पेयजल, मेडिसीन सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं पहुंचाना है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर यह आंसू गैस छोड़ने में भी सक्षम होगा. वनक्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण जैसी गतिविधियों को रोकने में भी इससे सहायता मिल पाएगी. 

सोरिंग ऐरोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से इस हाईटेक ड्रोन का ट्रायल आज पुलिस लाईन बुरहानपुर में कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा की उपस्थिति में किया गया.बुरहानपुर शहर ताप्ती नदी के किनारे बसा होने से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में कई संवेदनशील घाट हैं. बारिश के दौरान कई क्षेत्र डूब क्षेत्र में आ जाते हैं.वर्षा ऋतु में नदी में आने वाली बाढ़ एवं आसपास के क्षेत्र की निगरानी एवं राहत व्यवस्था तथा दुर्गम स्थलों पर राहत सामग्री पहुंचाने, आपदा के समय लोगों को आपदा स्थल से दूर करने की सूचना और अन्य राहत कार्यों के लिए नई तकनीक का प्रयोग कर आपदा के समय कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.

कानून व्यवस्था संभालने में भी मिलेगी मदद

इसके लिए बहुत समय से एक हाईटेक ड्रोन की आवश्यककता महसूस की जा रही थी. इस उद्देश्य की पूर्ति करते हुए जिला प्रशासन ने हाईटेक ड्रोन निर्मित करवाया है.इस हाईटेक ड्रोन का उपयोग बाढ़ आपदा के अतिरिक्त जिले में कानून व्यवस्था एवं असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी में किया जाएगा. इस ड्रोन के कारण अब बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश का पहला हाईटेक ड्रोन से लैस जिला बना गया है.  

ये भी पढ़ें

Mahakal Sawari: महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं पर थूकने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन, मकान पर चला बुलडोजर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *