Fashion

Burari Blind Murder Delhi Police reveals why husband killed her wife ann


Delhi News: दिल्ल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में बीते 2 फरवरी को एक घर के अंदर 40 वर्षीय महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को थाना पुलिस और उत्तरी जिला की स्पेशल स्टाफ पुलिस की जॉइंट टीमों ने महज दो घंटे के अंदर सुलझा लिया. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति कुंदन शाह को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त छेनी, मृतका का टूटा हुआ मोबाइल और खून से सने आरोपी के कपडे आदि भी बरामद किए हैं.

नार्थ डिस्ट्रिक के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि 2 फरवरी को बुराडी थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल से सत्य विहार में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी, जो घर मे खून से लथपथ पड़ी हुई है. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतका के शरीर पर कई जख्मों के निशान थे और वह पूरी तरह से खून से सनी हुई थी. मृतका की पहचान, कुंदन शाह की पत्नी के रूप में की गई. उसे तुरंत ही बुराडी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिस पर बुराडी थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.

ज्वाइंट टीम ने मर्डर मिस्ट्री का किया खुलासा

डीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी तिमारपुर अलका आजाद और एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में बुराडी थाना के एसएचओ अजीत कुमार और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज राज मल्लिक की देखरेख में दो टीमों का गठन कर इस हत्या की पहेली को जल्द से जल्द सुलझाने की जिम्मेदारी दी गई.

 टेक्निकल सर्विलांस से आरोपी के पति की हुई पहचान

जांच में जुटी टीम ने घटनास्थल के आसपास के इलाके में कई सीसीटीवी फुटेजों की जांच की और संदिग्धोंए मृतक के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की ताकि हत्या के पीछे की वास्तविक मंशा का पता लगाया जा सके. जांच के दौरान मैन्युअली और टेक्निकल सर्विलांस से आरोपी के पहचान के गहन प्रयास किए गए और आखिराकर पुलिस आरोपी कुंदन शाह, जो कि मृतका का पति है और प्लम्बर का काम करता हैए कि पहचान करने में कामयाब हुई. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया. उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त छेनी, खून से सने कपडे और महिला का टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया.

पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था पति 

पूछताछ में आरोपी ने 2 फरवरी की दोपहर अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकारते हुए बताया कि जब घर पर वह और उसकी पत्नी ही मौजूद थे और उनके बच्चे स्कूल में और अपने काम पर जा चुके थे, तभी उसने छेनी से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने खुलासा किया कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों से अवैध संबंध थे और वह लंबे समय से उसे अनदेखा कर रह थी जिससे क्षुब्ध हो कर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपी के मुखर्जी नगर में चोट पहुंचाने के एक मामले में लिप्त होने का भी पता चला है. 

Delhi: दिल्ली के डाबड़ी में सगे भाइयों समेत तीन की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *