Fashion

Buldhana Bus Accident Death Toll Rises To 88 Bus Caught Fire After Colliding With Divider In Maharashtra


Samridhi Highway Accident: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसों में अब तक 88 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें शनिवार को एक निजी बस के डिवाइडर से टकरा जाने के बाद उसमें आग लगने से 25 यात्रियों की मौत का आंकड़ा भी शामिल है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में इस एक्सप्रेस-वे को आंशिक रूप से खोला गया था.

क्या है ‘सड़क सम्मोहन’?
महाराष्ट्र राजमार्ग पुलिस के अधिकारी ने कहा कि छह-लेन चौड़े इस एक्सप्रेस-वे पर होने वाले हादसों के कारणों में से एक कारण सड़क सम्मोहन है. सड़क सम्मोहन एक ऐसी मानसिक अवस्था है, जिसमें चालक सड़क की एकरसता से सम्मोहित होकर बाहरी घटनाक्रमों से प्रभावित हुए बिना काफी दूरी तक वाहन चलाता जाता है.

अधिकारी ने दिए आंकड़े
अधिकारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले साल दिसंबर से अब तक नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कुल 39 घातक दुर्घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा, इस एक्सप्रेस-वे पर 616 छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 656 लोगों को गंभीर या मामूली चोटें आईं.

कैसे होती है ज्यादातर घटनाएं?
अधिकारी ने बताया कि अधिकांश दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय चालक को झपकी लगने और टायर फटने जैसे कारणों से हुईं. उन्होंने कहा कि हाईवे पुलिस सड़क सम्मोहन की समस्या से निपटने की कोशिश कर रही है. अधिकारी के मुताबिक, 2022 में महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 15,224 लोगों की मौत हुई. पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के बुलढाणा जिले में एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा जाने के बाद एक निजी बस में आग लग गई, जिससे उसमें यात्रा कर रहे 25 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई.

बता दें, महाराष्ट्र के बुलढाणा में ये सड़क हादसा हुआ है. इसके बाद महाराष्ट्र के कई नेताओं जैसे शरद पवार, अजित पवार जयंत पाटिल और आदित्य ठाकरे ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra Accident: बुलढाणा बस हादसे पर NCP के शरद पवार, अजित और जयंत पाटिल ने दी प्रतिकिया, जानिए क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *