News

Budget Session 2024 Live Updates Budget Session 2024 Parliament Budget Session Live PM Modi President Droupadi Murmu – Budget Session 2024 Live Updates : संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने संसद पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू


Budget Session 2024 Live Updates : संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने संसद पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू

Budget Session 2024 Live Updates : बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने किया संबोधित

संसद का बजट सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. बजट सत्र की शुरुआत से पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. संसद का यह सत्र 10 दिनं का होगा जो नौ फरवरी तक चलेगा. इस सत्र के दौरान कुल आठ बैठकें प्रस्तावित हैं. सरकार एक फरवरी को अपना बजट भी पेश करेगी. जो एक अंतरिम बजट होगा. चुनाव के बाद नई सरकार के बनने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. पीएम मोदी ने बजट सत्र के शुरू होने से पहले अपने संबोधन में सभी सांसदों से अनुरोध किया कि वो इस सत्र में ऐसा करें जिससे कि आम जनता का फायदा हो से. उन्होंने कहा कि आपने आज तक जो किया वो बीती बात हो गई है, लेकिन आगे अपने क्षेत्र के मुद्दों को सदन में रखिए जिससे की आपके क्षेत्र का फायदा हो सके.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जनता उन्हीं सांसदों को लंबे समय तक याद रख पाते हैं जो सदन में आकर आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं और उत्तम विचारों को पेश करते हैं. 

बता दें कि केंद्र सरकार ने बजट सत्र के शुरू होने से ठीक पहले सरकार ने 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन को भी रद्द कर दिया है. 146 में से 132 सांसदों को शीत सत्र के लिए ही निलंबित किया गया था, इसीलिए ,अगले सत्र, यानी बजट सत्र में यह निलंबन स्वत: समाप्त हो गया है. वहीं शेष 14 सांसदों को विशेषाधिकार समितियां द्वारा उनके फैसला होने तक निलंबित कर दिया गया था.

14 सांसदों में 3 लोकसभा और 11 राज्यसभा के सांसद थे. इनके मामलों को संसद की विशेषाधिकार समितियों ((Privilege Committee of Lok Sabha) के पास भेजा गया था और कहा गया था कि समिति का फैसला आने तक उन्हें निलंबित किया गया है. लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने 11 जनवरी को लोकसभा सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया था, वहीं राज्यसभा सांसदों का निलंबन मंगलवार को रद्द किया गया.

Budget Session 2024 Live Updates :

 

नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया है – राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने बजट सत्र से पहले संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया है. 

पिछले साल ही सरकार ने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी है – राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि बीते 12 महीनों में मेरी सरकार ने लाखों युवाओं को नौकरी दी है. बात सिर्फ नौकरी देने तक ही सीमित नहीं है. मेरी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम भी पास कराया है. इसके लिए मैं सरकार की सराहना करती हूं. 

चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला भारत पहला देश बना – राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने बजट सत्र से पहले संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना है. भारत ने अपने आदित्य मिशन को भी लॉन्च किया है. 

अपने संबोधन में राष्ट्रपति मुर्मू केंद्र सरकार की उपलब्धियों का कर रही हैं जिक्र
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि बीते कुछ वर्ष देश के लिए इतिहास बनाने वाला रहा है. भारत की विकसित होती व्यवस्था का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है. भारत का विकास दर लगातार दो तिमाही से सात फीसदी से ज्यादा है. 

संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही है राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी समेत सभी दलों के सांसद मौजूद हैं. 

संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने राष्ट्रपति मुर्मू संसद पहुंच चुकी हैं
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कुछ ही देर में बजट सत्र के शुरू होने से पहले संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. 

बजट सत्र से पहले दोनों सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करने संसद भवन पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बजट सत्र से पहले संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए संसद भवन पहुंच गई है. पीएम मोदी ने उनका संसद भवन में पहुंचते ही स्वागत किया. 

सदन में उत्तम विचार रखने वालों को याद किया जाएगा – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सदन के अंदर सरकार की आलोचना तीखी से तीखी क्यों ना हो लेकिन जिन सांसदों ने आलोचना के बीच भी उत्तम विचारों से सदन को लाभांवित किया होगा उसे बहुत बड़ा वर्ग याद करता होगा. ऐसे सांसदों की कही एक एक बात को जनता कई कई सालों तक याद रखती है. 

ये आपके आत्मनिरीक्षण करने का भी समय – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आशा करता हूं गत दस वर्ष में जिसको जो रास्ता सूझा उस प्रकार से सबने अपना अपना कार्य किया. लेकिन ये जरूर कहूंगा कि जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है. जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद जब आखिरी सत्र में मिल रहे हैं तो जरूर आत्म निरीक्षण करेंगे कि उन्होंने 10 साल में क्या किया है. 

नारी शक्ति वंदन अधिनियम का फैसला एक बड़ा फैसला था – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले सत्र में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का फैसला एक बड़ा फैसला था. उस एक फैसले से देश और दुनिया को नारी की शक्ति का अंदाजा हो पाया है. 

मैं आग्रह करूंगा कि आप इस समय को जाने मत दीजिए – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आप सभी ( विपक्षी) सांसदों से आग्रह करूंगा कि इस समय को जाने मत दीजिए. ये वही समय है जब आप जनता के हितों के मुद्दों को संसद में उठा सकते हैं. 

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के सासंदों पर साधा निशाना, कहा – ये पश्चाताप करने का समय है
पीएम मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले अपने संबोधन में कहा है कि ये समय उन सांसदों के लिए पश्चाताप करने के लिए भी है, जो सदन के अंदर हुड़दंग और सिर्फ शोर मचाने आते हैं.  

नई सरकार के बाद पूर्ण बजट लेकर आएंगे – पीएम मोदी
बजट सत्र के प्रारंभ होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट अंतरिम बजट होगा. लेकिन नई सरकार बनने बाद हम पूर्ण बजट लेकर आएंगे. 

बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी भी दे सकते हैं संबोधन
बजट सत्र के शुरू होने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी संबोधित कर सकते हैं. बीते कई सत्रों से ऐसा देखा गया है कि पीएम मोदी सत्र की शुरुआत से पहले संसद में पत्रकारों से बात करते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी पीएम मोदी संबोधित कर सकते हैं. 

केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों के निलंबित सांसदों का निलंबन लिया वापस
बजट सत्र के शुरू होने से ठीक पहले केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों के निलंबित सांसदों का निलंबन वापस ले लिया है. इस सत्र से संसद में सभी दलों के निलंबित सदस्य भी एक बार फिर बैठक पाएंगे. 

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो जा रहा है
संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज दोनों ही सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *