Fashion

Budget 2025 BHU students request to Finance Minister before presentation of budget and put demand ann


Budget 2025: 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र प्रारंभ हो रहा है. 1 फरवरी को संसद में 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. इसी को लेकर एबीपी लाइव ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से बातचीत की. इस दौरान छात्रों का कहना था कि खास तौर पर शिक्षा क्षेत्र के लिए इस बार बजट बढ़ाया जाना चाहिए. साथ ही बीते वर्षों से शोध अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप राशि को इस बार जरूर बढ़ाया जाए. वह इस पर काफी हद तक निर्भर रहते हैं. वहीं परिसर में कुछ ऐसे भी छात्र मौजूद रहे जिन्होंने बजट से कोई उम्मीद ना जताते हुए कहा कि बीते वर्षों में हमें पूरी तरह से बजट से निराशा हाथ लगी है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र अभिषेक सिंह ने कहा कि हम BHU के छात्र आशावादी होते हैं. आने वाले 2025 – 26 के बजट को लेकर भी हम उम्मीद जता रहे हैं कि खासतौर पर शोध अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए इसमें विचार किया जाएगा. शिक्षा क्षेत्र में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बजट आवंटित किया जाएगा. शिक्षा क्षेत्र में कई ऐसे विषय हैं जिस पर सरकार को बेहद गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. 

Mahakumbh: बुलेट चलाकर निकली महाकुंभ को निकली ‘बुलेट रानी’, 2000 KM का तय करेंगी सफर

ये मांगे भी रखी
उनके द्वारा दिए जाने वाली धनराशि का संस्थानों में कितना उपयोग होता है इसके बारे में भी जानकारी रखना आवश्यक है. वहीं एक अन्य शोध छात्र डॉ. अरविंद ने कहा कि बिल्कुल हम यह चाहते हैं कि इस बार रिकॉर्ड स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में बजट दिया जाए. इसके अलावा विश्वविद्यालय में जिन संसाधनों की आवश्यकता है उन्हें बढ़ाने पर जोर दिया. उन संसाधनों को अनावश्यक ना बढ़ाया जाए जिनका कोई उपयोग नहीं. जैसे हमारे परिसर में कई ऐसी इमारतें बनी है, जिनका कोई भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है.

बजट को लेकर एबीपी लाइव ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं से भी बातचीत की तो उनका कहना है कि हमारे आकलन के अनुसार बीते वर्षों में जितने भी बजट पेश किए गए हैं, उसका ज्यादा परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा है. इसलिए इस बार भी हमारे लिए बजट से उम्मीद करना बहुत मुश्किल हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि शिक्षा क्षेत्र में दिए जाने वाले बजट का सही प्रयोग हो. हमें उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े. हम अपने ही देश में विभिन्न कोर्सेज को पढ़ सके.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *