Budget 2024 India PM Narendra Modi Asha Aganwadi Workers Ayushman Bharat Scheme
Interim Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (1 फरवरी) को अंतरिम बजट की सराहना करते हुए इसे गरीबों और मिडिल क्लास के लिए रोजगार पैदा करने वाला बजट करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट के जरिए आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. कुल 47.66 लाख करोड़ रुपये के व्यय का बजट पेश किया गया है. ये बजट आम चुनाव से पहले पेश किया गया है.
पीएम ने कहा कि वंदे भारत स्टैंडर्ड की 40 हजार बोगियों का निर्माण कर उन्हें सामान्य ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है. इससे करोड़ों यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा, ‘ये बजट गरीबों और मिडिल क्लास के सशक्तिकरण और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर देता है. हमने गरीबों के लिए 2 करोड़ और घर बनाने का ऐलान किया है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य अब 3 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का है. आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी अब आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा.’