Budget 2024 ignores Uttar Pradesh and Ayodhya says Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad
Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 पेश होने के बाद पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश में विपक्ष यह आरोप लगातार लगा रहा है कि राज्य के हिस्से कुछ नहीं आया. इस बीच फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय बजट पर कहा, “यह जो अल्पमत की सरकार है उसे बचाने का बजट है. इसमें लगभग पूरे देश की अनदेखी की गई है. इसमें अयोध्या, उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है. यह कुर्सी बचाने का बजट है इसलिए दो राज्यों को प्राथमिकता दी गई है और बाकी राज्यों की अनदेखी की गई है, यह भाजपा को महंगा पड़ेगा.”
नगीना सांसद चंद्रशेखर ने की वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की तारीफ, बोले- बड़ी हिम्मत से.
सपा सांसद ने कहा कि ये बजट जो आज मोदी साहब की अल्पमत की सरकार है जोड़ और गांठ कर बनाई गई है. इस सरकार को बचाने का बजट है. कुर्सी को बचाने का बजट है. पूरे देश को इग्नोर किया गया है. उत्तर प्रदेश और अयोध्या को इग्नोर किया गया है. ये भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महंगा पड़ेगा.
रामगोपाल ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने केंद्रीय बजट पर कहा, “पूरी तरह से निराशाजनक बजट है. गांव, खेती की अनदेखी की गई. वहां(बिहार और आंध्र प्रदेश) के नेताओं को सोचना चाहिए कि इतने बड़े राज्यों के लिए जो छोटी घोषणाएं हुई हैं वह अपर्याप्त है. उत्तर प्रदेश का तो नाम ही नहीं लिया गया.”