Fashion

BSP MP Sangeeta Azad Statement On Meeting PM Narandra Modi And Mayawati


UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच यूपी की लालगंज सीट से बसपा सांसद की एक तस्वीर ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी. जिसमें बसपा सांसद संगीता आजाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखाई दे रही है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद बसपा में फूट को लेकर कयास लगने लगे और कहा जाने लगा कि वो चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन कर सकती है. इन तमाम खबरों के बीच अब संगीता आजाद ने इस मुलाकात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

संगीता आजाद ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर और बसपा छोड़ने के दावों का जवाब देते हुए कहा कि जो तस्वीर वायरल हो रही है वो तो उन्होंने ख़ुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने अपने क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी. उन्होंने दावा किया कि वो बसपा नहीं छोड़ रही है. उनकी नेता आज भी बसपा सुप्रीमो मायावती है. 

पीएम के साथ तस्वीर पर दी सफ़ाई
संगीता आज़ाद ने कहा, ‘जो तस्वीर वायरल हो रही है उसे तो मैंने ख़ुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जो शीतकालीन सत्र ख़त्म हो रहा है उस दौरान में कई मंत्रियों से मिली हूं. माननीय वित्तमंत्री, रेल मंत्री, शिक्षा मंत्री से मिली है. इस दौरान 22-23 के बजट सेशन में भी मैंने दिल्ली से आजमगढ़ के लिए वादे भारत ट्रेन की मांग रखी थी. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर मैं रेलमंत्री से मिलने गई तो उन्होंने कहा कि तीन सौ वादे भारत की एक योजना केंद्र से आने वाली है तो इस संबंध में एक चिट्ठी आप प्रधानमंत्री जी को भी दे दीजिए.’ 

संगीता आजाद ने बताई मुलाकात की वजह
बसपा सांसद ने आगे कहा, ‘जब हमें पता लगा कि प्रधानमंत्री जी ऑफिस में हैं तो हमने उनसे मिलने का समय मांगा और तुरंत हमको समय मिल भी गया. जब हम उनके पास गए तो हमने बताया कि आपका संसदीय क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर इन दोनों के बीच में आज़मगढ़ है, लेकिन आज़मगढ़ में विकास की गति काफ़ी कम हैं. हमने कहा कि आज़मगढ़ से लालगंज वाया ट्रेन चाहिए. लालगंज में एक स्टेशन भी बनना चाहिए ताकि यहां की जनता को लाभ मिल सके. इसके साथ ही हमने एक पत्र लिखकर ये कहा कि दिल्ली से आज़मगढ़ के लिए एक वंदे भारत ट्रेन यहां भी चलाई जाए, क्योंकि यहां से बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. 

संगीता आज़ाद ने कहा कि इसी चिट्ठी और फ़ोटो को हमने ख़ुद ही फ़ेसबुक पर शेयर किया था, जिसको लोगों ने गलत कयास लगाने शुरू कर दिए. ये ग़लत है कि हम पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. हमारी नेता आज भी माननीय बहनजी है. संगीता आजाद ने जब पीएम मोदी से मुलाक़ात की उस दौरान उनके साथ पूर्व बसपा विधायक और उनके पति अरिमर्दन आजाद भी मौजूद थे.

अखिलेश यादव को सहयोगियों की सलाह, कहा- ‘मायावती कुशल नेता, सपा-BSP दोनों मिलकर INDIA गठबंधन…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *